मेरठ ब्यूरो। यूपी बीएड एटें्रस एग्जाम का आयोजन 15 जून को जिले के 25 केंद्रों पर होगा। इसको लेकर मंगलवार को सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में एक बैठक की गई। इसमें प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी दिवाकर सिंह और एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। परीक्षा का सुचारु रूप से कराने के लिए बैठक में सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कराएगी एग्जाम

बता दें कि इस वर्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड सीसीएसयू झांसी की ओर से कराया जा रहा है। मंगलवार को सीसीएसयू में जनपद समन्वयक, उप नोडल अधिकारी और नगर प्रभारी की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें परीक्षा के आयोजन को लेकर गहन समीक्षा हुई और निर्देश दिए गए। इसमें कहा गया है कि परीक्षा को पारदर्शिता से व्यवस्थित व गोपनीय करवाया जाए।

पर्यवेक्षक संभालेंगे जिम्मेदारी

वहीं प्रश्न पुस्तिकाओं तथा ओएमआर उत्तर पत्रकों के सील्ड पैकेट परीक्षा के दिन यानि 15 जून को प्रथम सत्र के लिए सुबह 5 बजे तथा दूसरे सत्र के लिए 9 बजे कोषागार से प्राप्त कर केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद सील्ड पैकेट को स्ट्रांग रुम में रखा जाएगा जिसकी व्यवस्था पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष के द्वारा पहले ही सुनिश्चित कर ली जाएगी।

15 जून को एग्जाम

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से 15 जून को परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो प्रति तथा वैध फोटो के बिना परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थी से प्रवेश पत्र की एक फोटो युक्त प्रति प्रथम पाली में, जिसमें परीक्षार्थी वही फोटो लगाएगा, जो कि उसने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की है।

गलत आंसर पर कटेंगे माक्र्स

प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंक 2 का 1/3 अंक काट लिया जाएगा, जिन प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दिया जाएगा। उस पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।

होगी सख्त सुरक्षा

पुस्तिकाओं के सील पैकेट्स खोलने का समय सुबह आठ बजे और दोपहर में एक बजे तय किया गया है। केंद्राध्यक्ष सील्ड पैकेट्स परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व नगर प्रभारी द्वारा नियुक्त केंद्र प्रतिनिधि अथवा स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक व कम से कम दो कक्ष निरीक्षकों के समक्ष खोलेंगे। सील्ड पैकेट्स को खोलने का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।