मेरठ, (ब्यूरो)। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक रही। दो घंटे चली सामान्य अध्ययन की परीक्षा में कुछ 140 प्रश्नों के जवाब अभ्यर्थियों को देने थे। पेपर में उप्र से संबंधित करीब सात प्रश्न पूछे गए। वहीं पर्यावरण अधिनियम के भी प्रश्न एग्जाम पेपर में पूछे गए थे। अभ्यर्थियों के मानें तो परीक्षा न ज्यादा कठिन थी और न ज्यादा सरल। अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में आए प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे। जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की गई। इसमें शब्द ज्ञान व्याकरण (सामान्य हिंदी) से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

चेकिंग के बाद एंट्री
अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसमें एक एसआई के अलावा दो पुरूष और दो महिला कांस्टेबलों के अलावा टीचर्स की तैनाती की गई थी। चेकिंग के बाद ही केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

अभ्यर्थियों की हुई तलाशी
नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई। 36 केंद्रों पर उडऩ दस्ते ने भी जाकर अभ्यर्थियों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।


शांतिपूर्ण हुई परीक्षा
एडीएम सिटी और नोडल अधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच यूपीपीएससी का एग्जाम कराया गया है। कोषागार से सेंटरों तक एग्जाम पेपर पहुंचाने के लिए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी गई थी। संघ लोक सेवा आयोग से समन्वयक पर्यवेक्षक और सहायक समन्वयक पर्यवेक्षकों ने भी मेरठ पहुंचकर परीक्षा पर नजर रखी। किसी भी सेंटर में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं मिला। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।


एग्जाम में सामान्य अध्ययन के 140 प्रश्न पूछे गए थे। एग्जाम सिलेबस के अनुरूप आया था। परीक्षा बेहतर रही।
सतेंद्र कुमार यादव, परीक्षार्थी

परीक्षा पेपर मीडियम रहा। न ज्यादा कठिन और न ज्यादा सरल प्रश्न आए। प्रश्न बीच के पूछे गए थे। ओवरऑल परीक्षा अच्छी रही।
रमी, परीक्षार्थी

मेरे हिसाब से प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्न नार्मल थे। पढ़े हुए सिलेबस में से ही सभी प्रश्न आए हैैं। पेपर अच्छा हुआ है। पास होने के 90 फीसद चांस हैैं।
विनीत चौहान, परीक्षार्थी

एग्जाम में प्रश्न सामान्य थे। उप्र से संबंधित करीब साथ प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा पर्यावरण अधिनियम और राजनीति से संबंधित प्रश्न भी आए।
तान्या, परीक्षार्थी