मेरठ (ब्यूरो)। लोहियानगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि कारोबारी के यहां ई रिक्शा से माल ढोने वाले चार अभियुक्तों ने ही घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मौहम्मद जकी मजहर, सरफराज को डम्पिंग याडऱ् के पास से समय रात में करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम मजहर को बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी बजोट पुुलिया के पास रात पौने बारह बजे अभियुक्त मजहर ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की और अभियुक्त मजहर गोली लगने से घायल हो गया। अन्य को कोर्ट में पेश किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार हुए मौहम्मद जकी ने बताया कि वह कारोबारी के यहां अपने ई-रिक्शा से माल लाने-ले जाने का काम करता था। पीडि़त शादाब अंसारी के घर पर वह 03-04 बार माल उतारने आया था। बड़ा काम देखकर उसके मन में लालच आ गया। जिसके बाद उसने अपने साथी मजहर, सरफराज, असलम और । इमरान के साथ मिलकर डकैती करने की योजना बनायी थी। योजना के अनुसार ही बीती 21 अगस्त को सभी साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर कारोबारी के घर रात 10 बजे पहुंच गए। मौका पाकर सभी घर के अन्दर घुस गये। इसके बाद सभी घरवालों के हाथ-पैर बांधकर घर में रखी मुल्यवान वस्तुएं नगदी व जेवरात को अपने कब्जे में लेकर करीब एक घंटे बाद फरार हो गए।

तीन अज्ञात की तलाश
एसपी सिटी और एसपी क्राइम के निर्देशन व सीओ कोतवाली के नेतृत्व में स्वाट टीम द्वारा इसका खुलासा किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 48 वर्ष के तोपची बाड़ा निवासी मौहम्मद जकी पुत्र मौहम्मद शफी, 34 वर्षीय सरफराज पुत्र शाकिर और 37 वर्ष का ।मजहर पुत्र मोहसीन निवासी शामिल हैं। वहीं तीन अज्ञात और दो अभियुक्त असलम और इमरान की पुलिस तलाश कर रही है।

रात में ही किया सामान का बंटवारा
मौहम्मद जकी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने रात में ही सामान का बंटवारा कर लिया था। इसमें चार साथी उसके पहचान के थे। जबकि तीन अन्यों को दूसरा अभियुक्त असलम अपने साथ लेकर आया था। रविवार को वह मजहर और सरफराज अपने अपने हिस्से का माल बेचने के लिये इक_ा हुये थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 90 हजार रुपये, 01 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 सोने के हार, 02 सोने की अंगूठी, 04 सोने के कंगन, 01 सोने की चेन, 06 सोने के कान के बुंदे जिनकी कीमत लगभग 14 लाख 70 हजार रुपये बरामद किया।