मेरठ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के कारण शहर की सड़कों से निराश्रित जानवरों को हटाया। निगम के कर्मचारी दिनभर इसी कवायद में जुटे रहे। सीएम के तय रूट पर अभियान शनिवार सुबह से ही अभियान चलाया गया। निराश्रित पशुओं की धरपकड़ के लिए कैटल कैचर गाडिय़ों को रवाना कर दिया।
बदहाली छुपाने की कोशिश
दरअसल निराश्रित पशु, गौवंश के लिए आश्रय और देखभाल मुख्यमंत्री के लिए प्राथमिकता वाली योजना है। इसके तहत जनपद में बकायदा कान्हा उपवन बनाया गया है जहां हजारों की संख्या में गौवंश को रखकर उनकी देखभाल करने का निगम द्वारा दावा किया जाता है लेकिन हकीकत इससे अलग है। निराश्रित पशुओं की संख्या कान्हा उपवन से ज्यादा शहर की सड़कों पर है। शहर की हर सड़क, कूड़े के ढेर पर गौवंश बदहाल स्थिति में दिख जाता है। ऐसे में अपनी इस कमी को छुपाने के लिए नगर निगम ने शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास और रूट पर अभियान चलाकर गौवंश को पकडऩा शुरु कर दिया।
कालोनियों दौड़ती दिखी कैटल कैचर
अभियान के तहत शास्त्रीनगर एल ब्लॉक, गढ़ रोड, विवि रोड, सर्किट हाउस, विक्टोरिया पार्क, मंगलपांडेयनगर आदि क्षेत्रों में कैटल कैचर गाडिय़ों के माध्यम से गली मोहल्ले में गौवंश को पकड़ कर दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाया गया। ताकि मुख्यमंत्री की नजर इन निराश्रित गौवंश पर ना पड़े। अभियान के दौरान कई दर्जन गौवंश को जबरन कैटल कैचर में खींचते निगम के कर्मचारी जगह जगह पर दिखाई दिए। विवि रोड से एल ब्लॉक पीटीएस तक तो निराश्रित पशु पूरी तरह गायब कर दिए गए।
निराश्रित गौवंश को कान्हा उपवन में पहुंचाने का अभियान लगातार पहले से ही चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी गौवंश को कान्हा उपवन पहुंचाया गया।
डॉ। हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी