मेरठ (ब्यूरो)। एनवायरमेंट क्लब ने वन्यजीव सरंक्षण सप्ताह को लेकर रविवार को अंतिम दिन कमिश्नरी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि उप आयुक्त मेधा रूपम और डीएफओ राजेश कुमार ने किया। नुक्कड़ नाटक में जंगलों की कटाई से वन्यजीव विलुप्त की ओर जा रहे हैं। इसके अलावा नाटक में जानवरों की खाल प्राप्त करने के लिए उन्हें मारने को दर्शाया गया। अंत में वन्यजीव जैसे शेर, भालू, हाथी, हिरण, मोर और पेड़ बने सदस्यों ने प्रेम से हमको जीने दो का संदेश दिया।
निकाली जागरूकता रैली
कमिश्नरी चौराहे से शिव चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें वन विभाग, स्काउट गाइड, एनएएस कॉलेज की एनएसएस टीम और दीवान कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान क्लब वंदना यादव, जतिन, रचित, अजय उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थापक सावन कन्नौजिया का कहना था कि देश में जनसंख्या कानून इस समय की जरूरत बन गया है क्योंकि जनसंख्या विस्फोट के कारण लोग जंगलों को काटकर आवास बना रहे हैं।