मेरठ (ब्यूरो)। खुशी की बात यह हैैं कि इंडिया गाडिय़ां बनाने और बेचने के मामले में अब जापान को पीछे छोड़ चीन और यूएसए के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है। देश में भी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। मगर दुख की बात यह है कि बढ़ती कारों की बिक्री के चलते दुनियाभर के टॉप-10 पॉल्यूटेड शहरों में राजधानी दिल्ली समेत यूपी के मेरठ और गाजियाबाद का नाम भी शुमार होने लगा है। मेरठ को पॉल्यूडेट शहर का तमगा इसी साल मिला है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं, जब जिले में दिल्ली की तरह ही 'ऑड-ईवनÓ सिस्टम को लागू करना पड़ेगा।
हर साल 20 हजार वाहन
आरटीओ के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल करीब 20 हजार से अधिक नए वाहन शहर में बढ़ रहे हैैं। वहीं पहले 50 हजार से अधिक आउटडेटेड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैैं। जो आबोहवा को दूषित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैैं। वहीं बढ़ते वाहनों की संख्या जिले में जाम का झाम भी बढ़ा रही है। आज की तारीख में शायद ही कोई चौराहा हो, जो जाम की जकड़ में न हो।
इस साल रहा अधिकतम पॉल्यूशन
दिसंबर 2022- अधिकतम पॉल्यूशन स्तर 397
जनवरी 2023- अधिकतम पॉल्यूशन स्तर 401
फरवरी 2023- अधिकतम पॉल्यूशन स्तर 375
सबसे ज्यादा प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र
गंगानगर
बेगमपुल
हापुड अड्डा
भूमिया पुल
दिल्ली रोड
मेट्रो प्लाजा
टीपीनगर
ट्रांसपोर्ट नगर
फैक्ट्स एक नजर में
1.50 लाख से अधिक वाहन दौड़ रहे हैं शहर की सड़कों पर।
20 से 22 हजार नए वाहन हर साल बढ़ रहे जनपद की सड़कों पर।
9483 ई-रिक्शाओं की पिछले पांच साल में बढ़ी संख्या।
16 हजार से अधिक बाइक और स्कूटी की पिछले पांच साल में बढ़ी संख्या।
62893 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ पिछले पांच साल में।
साल दर साल बढ़ रही वाहनों की संख्या
साल 2019 में रजिस्टर्ड हुए वाहनों की संख्या 11246
इन वाहनों में सबसे अधिक कारों की संख्या 10276
दूसरे नंबर पर ई-रिक्शा की संख्या 216
शहर की सड़कों पर थ्री व्हीलर 754
साल 2020 में रजिस्टर्ड हुए वाहनों की संख्या 10225
इन वाहनों में सबसे अधिक कारों की संख्या 9015
दूसरे नंबर पर ई-रिक्शा की संख्या 948
वहीं शहर की सड़कों पर थ्री व्हीलर 262
साल 2021 में रजिस्टर्ड हुए वाहनों की संख्या 12674
इन वाहनों में सबसे अधिक कारों की संख्या 10970
दूसरे नंबर पर ई-रिक्शा की संख्या 1598
वहीं शहर की सड़कों पर थ्री व्हीलर 106
साल 2022 में रजिस्टर्ड हुए वाहनों की संख्या 16865
इन वाहनों में सबसे अधिक कारों की संख्या 13445
दूसरे नंबर पर ई-रिक्शा की संख्या 3230
वहीं शहर की सड़कों पर थ्री व्हीलर 190
साल 2023 में अगस्त माह तक रजिस्टर्ड हुए वाहनों की संख्या 11883
इन वाहनों में सबसे अधिक कारों की संख्या 9278
दूसरे नंबर पर ई-रिक्शा की संख्या 2443
वहीं शहर की सड़कों पर थ्री व्हीलर 162
इन क्षेत्रों में बढ़ रही जाम की समस्या
तेजगढ़ी
मेडिकल कॉलेज के बाहर
एल ब्लॉक शास्त्रीनगर तिराहा
हापुड़ अड्डा चौराहा
गोलाकुआं
भुमियापुल
मेट्रो प्लाजा चौराहा
सोहराब गेट रोडवेज बस अड्डा
इंदिरा चौक
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के पास
कंकरखेड़ा शिव चौक
मोदीपुरम फ्लाईओवर
मलियाना फ्लाईओवर के नीचे
रेलवे रोड चौराहा
घंटाघर पालिका मार्केट
कचहरी पूर्वी और पश्चिम गेट
कमिश्नर आवास चौराहा
लालकुर्ती चौराहा
नए वाहनों की संख्या हर साल बढ़ रही है लेकिन हम पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त कर रहे हैैं।
कुलदीप सिंह, एआरटीओ
सड़कों पर पुराने और कंडम वाहनों पर लगाम के लिए लगातार परिवहन निगम को सूचित किया जाता है। पुराने वाहनों से निकलने वाला धुआं सबसे ज्यादा पॉल्यूशन फैलाता हैै।
भुवन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी