तहसील रोड पर सीएचसी में मरीजों के तीमारदारों से बाहर से मंगवाई जा रही थी दवाई
सूचना पर विधायक संगीत सोम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, सीएचसी प्रभारी सहित अन्य चिकित्सकों को लगाई फटकार
Meerut। तहसील रोड पर सीएचसी में मरीजों के तीमारदारों से बाहर से दवाई मंगवाई जा रही थीं। सोमवार को सूचना पर विधायक संगीत सोम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने तिमारदारों व मरीजों की समस्याएं सुनीं। जिसमें मरीजों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर चिकित्सक बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवा रहे हैं। इस पर विधायक ने सीएचसी प्रभारी सहित अन्य चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई। हालांकि, कुछ देर बाद सीएमओ कार्यालय से दो चिकित्सकों के स्थानांतरण के निर्देश भी आ गए।
चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग
सोमवार को विधायक संगीत सोम सूचना पर सीएचसी पहुंचे। जहां, मरीजों व तिमारदारों ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाने की बात कही। इसी के चलते मरीजों व उनके तीमारदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। तभी एसडीएम अमित कुमार भारतीय भी मौके पर पहुंच गए। उधर, सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ। राजेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक भी पहुंचे। इसके बाद विधायक ने सीएचसी प्रभारी सहित अन्य को जमकर फटकार लगाई और तीमारदारों के रुपये वापस दिलवाए। वहीं, विधायक संगीत सोम ने डीएम के। बालाजी, सीएमओ सहित उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की।
लिखी पर्चियों का ढेर
जब विधायक संगीत सोम ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बारी-बारी से जानकारी ली। जिसके बाद चिकित्सक द्वारा लिखी गई बाहर से दवाई लाने वाली पर्चियों का ढेर मिनटों में लग गया। इसके बाद विधायक ने सीएचसी प्रभारी से पूछताछ की तो वह कुछ संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसमें उनकी भूमिका नहीं है। वहीं, दूसरी ओर अन्य चिकित्सक वहां से खिसक गए गए।
हाथों-हाथ मंगवाए रजिस्टर
सीएचसी में हंगामा बढ़ते देख विधायक ने आनन-फानन में अपने निजी सचिव को मेडिकल स्टोर पर भेजकर रजिस्टर मंगवा लिए थे। रजिस्टर में मरीजों का नाम व पूरा लेन-देन और चिकित्सक व आशाओं के नाम दर्ज थे। यह रजिस्टर नौ जनवरी से बनाया गया था। इसके साथ ही उसमें लाखों रुपये का ब्योरा चढ़ा हुआ था। एक दिन में करीब बीस मरीजों की एंट्री हुई थी। प्रत्येक मरीज को दो से तीन हजार रुपये की दवाई लिखी हुई थीं। कुछ ही समय बाद वहां पर एसीएमओ डॉ। प्रवीण गौतम पहुंच गए। जहां, मरीजों की समस्याएं सुनीं।
सीएचसी प्रभारी को भेजा पीएसी
सीएमओे कार्यालय से घंटों बाद निर्देश जारी हो गए। जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉ। राजेश कुमार को 44 बटालियन पीएसी भेज दिया। वहीं, डॉ। सचिन कुमार व डॉ। ज्योति सिंह का माछरा सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया। वहीं, सूचना है कि डॉ। विरेंद्र सिंह को कार्यवाहक प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
सीएचसी में आपरेशन की दवाइयां नहीं आती हैं। बाहर से दवा मंगवाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है। इस मामले में अन्य लोग शामिल हैं।
डॉ। राजेश कुमार, सीएचसी प्रभारी