मेरठ (ब्यूरो)। यदि बिना किसी कारण के आपको सुबह उठते ही सिर में दर्द हो रहा है या फिर झुकते समय आंख के समय कुछ देर के लिए अंधेरा आ जाता है या डबल विजन की समस्या से रूबरू हो रहे हैं तो सावधान हो जाएं हो सकता है कि आपके दिमाग में टयूमर विकसित हो रहा हो। ये सब ब्रेन टयूमर के कारण हो सकता है। ब्रेन टयूमर की ऐसी ही जटिल समस्या के प्रति अवेयरनेस के लिए मैक्स मेडी सेंटर में ब्रेन टयूमर के एक जटिल ऑपरेशन की जानकारी के साथ जागरुकता सेशन का आयोजन किया गया।
मरीज की विजन पावर बिगड़ी
जागरुकता सेशन में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर, न्यूरोसर्जरी, डॉ। अमिताभ गोयल ने बताया कि ब्रेन टयूमर के एक जटिल केस का मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा सफल आपरेशन कर नया जीवनदान दिया है। मेरठ की 36 वर्षीय महिला चित्रा ट्योतिया के मस्तिष्क से जानलेवा ट्यूमर से ग्रस्त थी। जिस कारण से उनको धुंधला दिखना, दोहरा दिखाई देना, आंख में किसी बाहरी वस्तु का एहसास, सोने में कठिनाई और लगातार सिरदर्द समस्या हो रही थी। मस्तिष्क (कावर्नस साइनस और हाइपोथैलेमस) के कॉन्ट्रास्ट-एन्हांस्ड एमआरआई में एक ट्यूमर दिखाई दिया, जो मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्सों तक फैला हुआ था और ब्रेन स्टेम पर दबाव डाल रहा था।
सफल ऑपरेशन हुआ
डॉ। अमिताभ ने बताया कि यह मामला विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ट्यूमर कावर्नस साइनस में स्थित था। जो महत्वपूर्ण न्यूरोवास्कुलर संरचनाओं से घिरा हुआ है। हमारी टीम ने ट्यूमर तक पहुँचने के लिए सिर के दाईं ओर एक छोटा सा चीरा लगाने का निर्णय लिया और टयूमर का सफल ऑपरेशन किया। पोस्ट-ऑपरेटिव इमेजिंग से ट्यूमर के सफल निष्कासन की पुष्टि हुई, और उन्हें स्थिर स्थिति में छुट्टी दे दी गई। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं।