मेरठ (ब्यूरो)। वेद इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन अजीत कुमार, चेयरपर्सन बेबी विहान, निदेशक प्रशासन सलीम व प्रिंसिपल मनोज गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
छात्रों ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ के बच्चों ने नारी शक्ति नामक नाटक पर अभिनय करके नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। इसके बाद स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार ने सभी अभिभावकों व मेधावी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पहला स्कूल है जो जन भावनाओं से बना है। इसे बनाने में सबसे ज्यादा भागीदारी हमारे शिक्षक व अभिभावक की रही है।
बच्चों पर दबाव न बनाएं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव चौधरी ने कहा कि कम अंक आने पर बच्चों को मानसिक तनाव न दें। बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उन्हें उस ओर ही अग्रसर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढऩे के लिए हमेशा ही सकारात्मक सोच रखनी होगी।
अंकों को आधार न बनाएं
अपने अंकों के आधार पर जीवन में कभी खुद का आंकलन न करें, खुद को पहचाने और आगे बढ़े। निदेशक प्रशासन सलीम ने धरती का श्रृंगार है पौधा नामक कविता के माध्यम से सभी मेघावियों को शुभकामनाएं दी और आगे बढऩे के लिए जागरुक किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मंच का संचालन सागर कन्नौजियां विम्मी शर्मा, लोकेश रंजन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश मिश्रा, वैशाली अरोरा, पूनम ठाकुर, पारुल चौधरी, राधिका शर्मा, लतिका गौतम, दीपा चौधरी, हीना, मीना चौहान, रमा काम्बोज, अंकित बालियान, रीना चौधरी, नरेश मलिक, दीपिका शर्मा, रूबी चौहान, मीनू शर्मा आदि का सहयोग रहा।