मेरठ ब्यूरो। जिला कलक्ट्रेट के विकास भवन में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। बैठक में मौजूद समस्त व्यापारी और नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लिखित रूप से जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा।
80 प्रतिशत मुददे अधूरे
बैठक में 80 प्रतिशत मुद्दे नगर निगम के अंडर में आते है। डीएम ने कहाकि जल्द ही नगर निगम में भी व्यापारियों के साथ एक विशेष बैठक की जाएगी व्यापारियों के छोटे छोटे मुद्दों का भी अभी कोई हल नहीं हो पाया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारी को नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने कहा की जो मुद्दे है। उनमें से जिस विभाग का अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होगा उनका वेतन काटा जाएगा।
दूषित पानी, कुत्तों का मुद्दा
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी ने शहर, देहातों में कुत्तों के आतंक को लेकर, मुरारी लाल की बगिया वार्ड 72 में आ रहे है। दूषित पानी के मुद्दे को जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण के समक्ष रखा। बैठक में मौजूद समस्त व्यापारियों ने अपने अपने मुद्दे रखे। व सभी ने अपने अपने सुझाव दिए।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर नगर आयुक्त अमरेश कुमार, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर विक्रम अजीत सिंह, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, दीपक अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार रस्तोगी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष जफर आलम, इसरार सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।