मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की योजनाओं में अपने घर का सपना देखने वाले दिव्यांगों को आवास-विकास एक तोहफा देने जा रहा है। अब आवास विकास की योजनाओं में दिव्यांग को आवंटन के बाद जमा करने वाली धनराशि में 20 प्रतिशत के आसपास छूट दी जाएगी। इसके साथ ही आवास विकास स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी जल्द राहत देने जा रहा है। इसको लेकर एक मुख्यालय स्तर पर प्लानिंग भी की जा रही है।

10 से 20 प्रतिशत लाभ
गौरतलब है कि आवास विकास की योजनाओं में आवास की आवंटन प्रक्रिया में अब तक दिव्यांग कोटे में पांच प्रतिशत का लाभ दिया जाता था। लेकिन अब इस लाभ के साथ ही आवास विकास दिव्यांगजनों को जमा होने वाली राशि में भी रियायत देने जा रहा है। इसके तहत भूखंड खरीद के बाद जमा होने वाली राशि में सामान्य दिव्यांगों को करीब 10 प्रतिशत और गंभीर दिव्यांग को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे दिव्यांगों को अपने घर का सपना पूरा करने में काफी राहत मिलेगी।

आश्रितों को भी लाभ
वहीं, आवास विकास परिषद अब तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को मिलने वाली पांच प्रतिशत की छूट का लाभ उनके आश्रितों को भी देगा। यह लाभ परिषद द्वारा अपने फ्लैट और भूखंडों की खरीद पर दिया जाएगा।

बोर्ड बैठक में निर्णय
इन दोनो मामलों पर अगले माह आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में फाइलन निर्णय लिया जाएगा। हालांकि बोर्ड बैठक अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होनी थी, जो अब मई के प्रथम सप्ताह में हो सकती है। इस बोर्ड बैठक में आवास विकास की योजनाओं और भुगतान से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मोहर लग सकती है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय कैश भुगतान समेत मैनुअल आवंटन प्रक्रिया पर रोक का रहेगा। इसके बाद से आवास विकास में केवल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

वर्जन
मुख्यालय स्तर पर अगले माह की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। जिसमें दिव्यांगजनों को राहत से संबंधित कई प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा डिजिटलाइजेशन से जुड़े कई निर्णय शामिल हैं।
केशव राम, संर्पित्त अधिकारी, आवास विकास