विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

डीएम के। बालाजी ने कहा कि सभी योजनाओं में जिले को पहले पहला स्थान

Meerut। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में के। बालाजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में जनपद प्रथम स्थान पर आना चाहिए। इसके लिए हर योजना के लिए यूपीएचसी व सीएचसी में एक नोडल नामित करने, कोरोना टीकाकरण, सीएचसी व पीएचसी केंद्रों का डाटा ठीक से अपलोड करने आदि को लेकर आदेश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं हो, इसको लेकर भी निर्देश दिए। सरूरपुर सीएचसी पर पिछले दो माह में आयुष्मान गोल्डन कार्ड न बनने व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जानीखुर्द व मवाना सीएचसी की खराब प्रगति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही सुधार करने के लिए एमओआईसी को कार्रवाही की चेतावनी देकर निर्देशित किया।

सात तक मनाएंगे सप्ताह

सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक से सात सितंबर तक सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह मनाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभाíथयों की जानकारी भी ली जाएगी। बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी, एसीएमओ डा। पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।