मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्य एवं समानता से शिखर की ओर भारत विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देश की स्वच्छता की रीढ़ कहे जाने वाले सम्मानित सफाईकर्मी को स्वच्छता प्रेरक पुरस्कार दिया गया। समारोह का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रवादी विचारक मंच के अध्यक्ष डॉ। कमल मलिक, प्रति कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
बाबा साहब का जीवन समझाया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ। कमल मलिक ने कहा कि समानता, स्वतंत्रता, राष्ट्रीय एकता, सत्य एवं सामाजिक समरसता में विश्वास ये पंचतत्व बाबा साहब की सैद्धांतिक विचारधारा का मूल थे। भारत के विभाजन के समय राष्ट्रहित में नेहरू एवं गांधीजी का खुलकर मुखर विरोध करने वाले अकेले साहसी व्यक्ति अंबेडकर ही थे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के जीवन से हमें सीख लेने की जरुरत है क्योंकि वो युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। संगोष्ठी को प्रति कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलसचिव प्रो। पीयूष पांडे ने भी संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब के जीवन से जुड़ी विभिन्न कहानियों को सुनाकर प्रेरित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलपति डॉ। राकेश यादव, रिसर्च डायरेक्टर डॉ। एसएन साहू, डॉ। नेहा जैन, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, कैंपस मैनेजर एसएस बघेल, नीतूश्री पाल, एचआर हेड बाला, अखिल नायर, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।