सीमा अंतिल के घर और परिवार का वीडियो देखें


मेरठ से ओलंपिक के लिए रवाना गरिमा से संबंधित वीडियो देखें


डिस्कस थ्रो में दिखाएंगी दम

सीमा अंतिल लंदन ओलंपिक में एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो इवेंट में जलवा बिखेरने को तैयार है। सीमा इससे पहले 2004 एथेंस ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं, तब वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए सीमा क्वालीफाई करने से चूक गई थी।

Discuss thrower Seema Antil in London Olympics

मेरठ की बहू हैं सीमा
सीमा अंतिल की शादी 6 फरवरी 2011 को उनके साथी खिलाड़ी अंकुश पूनिया से हुई थी। अंकुश मेरठ के सकौती स्थित टांडा गांव के निवासी हैं। सीमा की ससुराल में उनके ससुर तेजपाल सिंह, सास राजकुमारी, जेठ अनुज सिंह और उनकी पत्नी रहते हैं।

Seema Antuil with her husband on her wedding day

शादी के बाद बने कोच
सीमा से शादी के बाद अंकुश ने अपना करियर पर विराम लगाते हुए सीमा अंतिल के सपनों को साकार करने की ठान ली। सीमा से शादी के बाद से अंकुश सीमा के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। शादी के कुछ महीने बाद ही सीमा अंकुश के साथ अमेरिका में ट्रेनिंग के लिए चली गई थी और दोनों वहीं से लंदन पहुंच गए हैं।

जब प्यार चढ़ा था परवान
सीमा अंतिल के साथ ही अंकुश पूनिया भी डिस्कस थ्रोअर थे। दोनों जब पटियाला साई सेंटर में थे, तो साथ में प्रैक्टिस करते-करते दोनों एक दूसरे के करीब आए और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। 6 फरवरी 2011 को सोनीपत की सीमा को अंकुश शादी करके मेरठ ले आए।

सीमा के बारे में कुछ खास बातें
- जन्म- 27 जुलाई 1983
- 64.64 मीटर का नेशनल रिकार्ड
- 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ खेलों में रजत
- 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक
- 2004 एथेंस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने से चूकी

अपना ही रिकार्ड तोडक़र लाऊंगी पदक: सीमा अंतिल
लंदन ओलंपिक पहुंची सीमा अंतिल का सपना पदक जीतने के बाद तिरंगा फहराते देखना है। पिछले दो ओलंपिक में सीमा ये सपना पूरा नहीं कर सकी, लेकिन इस बार बेहतर तैयारियों ने सीमा को कांफीडेंस दिया है। वह अपना रिकॉर्ड तोडक़र ही देश के लिए पदक जीतने का जज्बा दिखा रही हैं। लंदन ओलंपिक पहुंची सीमा ने आई-नेक्स्ट के संग एक्सक्लूसिव बातचीत में बयां किए जज्बात।

Seema Antil

- आपका सपना क्या है?
मैं चाहती हूं कि मैं मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाऊ और मेरी जीत पर मैं तिरंगा फहरते देखना चाहती हूं।

- अमेरिका में तैयारियों से कितना निखार आया?
काफी अच्छी टे्रनिंग की है मैंने वहां पर, मैनें 64.84 मीटर तक की दूरी तय कर ली है। जो मेरे लिए काफी अच्छा भी है। मैंने कैलिफोर्निया में कोच टोनी किआरेली के संरक्षण में कोचिंग ली जो मेरे प्रदर्शन से खुश भी हैं।

- ओलंपिक में क्या उम्मीद हैं?
मैनें 64.64 मीटर की दूरी तय की है, मेरा लक्ष्य 65 मीटर की दूरी तय करना है, जिससे मैं पदक जीतने में कामयाब हो सकूं।

- एथेंस में पदक से चूके थे कितना दुख हुआ?
मैं एथेंस ओलंपिक में 14वें स्थान पर रही थी। मैंने वहां 60.64 मीटर की दूरी तय की थी, लेकिन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। बीजिंग ओलंपिक के लिए मैं क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

- इंग्लैंड लीग में शानदार प्रदर्शन से कितना आत्मविश्वास बढ़ा?
बहुत, मैंने यहां पर 62.38 मीटर की दूरी तय करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे मेरा आत्मविश्वास इससे बहुत बढ़ा है।

Seema Antil से जुड़ी और इमेजेस देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें



Seema Antil home at Meerut in India

Seema Antil parents

Seema Antil