मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, चालक के तनाव में होने के कारण रोडवेज बसों का सफर खतरनाक हो जाता है। ऐसे में लगातार बढ़ रहीं शिकायतों के मद्देनजर निगम ने पहल की है। इसके तहत चालकों के लिए प्रजापति ब्रह्मकुमारीज की ओर से प्रेरक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

तनाव का शिकार हो रहे चालक
गौरतलब है कि बीते मई और जून के महीने में बसों के ड्राइवर्स की काउंसलिंग की गई थी। इसके तहत करीब 74 ड्राइवर डिप्रेशन का शिकार मिले थे। ऐसे में बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने ड्राइवर्स को तनावमुक्त बनाने की पहल की है। ऐसे में रोडवेज के चालकों और परिचालकों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है। उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। अब रोडवेज के चालकों की टेंशन को दूर करने के लिए प्रजापति ब्रह्मकुमारीज के लाइव सेशन दिखाए जाएंगे। ताकि ड्राइवर्स टेंशन फ्री हो सकें।

मोटिवेशन के साथ मिलेगी ट्रेनिंग
प्रजापति ब्रह्मकुमारीज के मोटिवेशनल कार्यक्रम में सभी चालकों को शामिल होना होगा। साथ ही ड्राइवर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस दौरान उन्हें शिष्टाचार, सुरक्षा का ध्यान, तनाव पर नियंत्रण आदि के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि बस यात्रियों की परेशानियों और शिकायतों को कम किया जा सके।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
1. बस में यात्रियों को किस प्रकार चढ़ाया जाए, कैसे उतारा जाए
2. सीट कैसे उपलब्ध करवाई जाए, कितने यात्री एक बस में होने चाहिए
3. यात्रियों से कैसा व्यवहार करना है, महिलाओं की सुरक्षा बसों में कैसे करें, लंबे सफर में पानी का प्रबंध रखें
4. चालक व परिचालक ड्यूटी के दौरान तनाव से कैसे बचें। ट्रैफिक सिग्नल को चालक कैसे पार करें

इस संबंध में मुख्यालय स्तर से आदेश जारी हुआ है। इसके संबंध में तैयारियां कर चालक परिचालकों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
केके शर्मा, आरएम