मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत शनिवार को डिस्कॉम मुख्यालय में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में मौके पर ही आए सभी जनपदों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

समय से हो सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान
एमडी पॉवर ईशा दुहन के निर्देशन में एसएम गर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रब0) ने पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जाये। उन्होंने कहा पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन से सम्बन्धित कुल 09 आवेदन जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मुरादाबाद एवं नोएडा से प्राप्त हुये जिनमे से 02 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। निदेशक द्वारा, प्रकरण से संबंधित खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं को अगली पेंशन अदालत में उपस्थित होने के निर्देश दिये। सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का त्रैमासिक पेंशन अदालत के माध्यम से निस्तारण मार्च-2024, जून-2024, सितम्बर-2024 और दिसम्बर-2024 माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर एके श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (एचआर), एके त्यागी अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), संजीव कुमार, अधिशासी अभियन्ता (एचआर), पारूल चौधरी, कार्मिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।