मेरठ (ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के बीबीए एवं बीसीए के 23वें बैच के नए छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीक्षारंभ-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को छात्र जीवन में अनुशासन के साथ सफलता के मूल मंत्रों की जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता का किया स्वागत
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ। मयंक अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रो। संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता हिम-ईश मदान, संस्थान के निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या डॉ। ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ। दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ। रोबिंस रस्तौगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ। मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिम-ईष मदान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

सकारात्मक दृष्टिकोण का महत्व
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को छात्र जीवन में अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व को समझाया। उन्होने बताया कि खुश रहकर ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए तथा यह भी बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए पहले लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होने छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयारी करने के लिए विस्तार से बताया। संस्थान के शिक्षक आनंद स्टीफन एवं पारामिता दास उकिल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इनका रहा योगदान
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ। अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ। प्रदीप गुप्ता, डॉ। देवेश गुप्ता, कमल सिंह, अरूण कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।