मेरठ (ब्यूरो)। जीवन में अनुशासन ना हो तो हम कभी सफलता नहीं पा सकते हैं। प्रत्येक कार्य नियम के दायरे में अनुशासित तरीके से किया जाए तो कामयाबी अवश्य कदम चूमती है। बच्चों को इसी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में अनुशासन समिति का गठन किया गया। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता एवं सौरभ गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल, पीयांशु अग्रवाल व प्रिंसिपल सीमा जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

बच्चों ने मन मोहा
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को अनुशासन का महत्व समझाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रंगारंग कार्यक्रम ने बच्चों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। इसके बाद एक साथ कदम ताल करते हुए बच्चे मंच के पास पहुंचे। अनुशासन समिति ने शपथ ली कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे।

अनुशासित दिखे बच्चे
जब बच्चों को बैज लगाए जा रहे थे, तो उनके चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। अनुशासन समिति का इंचार्ज कक्षा आठ के नैतिक व वंश को बनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज, प्रत्यक्ष, सीनियर कोऑर्डिनेटर विधि, जूनियर कोऑर्डिनेटर प्रिया, सरिता, दीपक, दीपशिखा, रचना आदि का सहयोग रहा।