मेरठ (ब्यूरो)। शहर के लोगों को प्राकृतिक आपदा से सचेत करने के लिए दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्ट द्वारा मंगलवार सुबह लोगों के मोबाइल पर इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आना शुरु हो गए। बार-बार मोबाइल इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आने से लोगों के बीच चिंता बढ़ गई। कार्यालय, स्कूल, कालेज से लेकर मार्केट तक में लोग एक दूसरे से इन मैसेज के बारे में पूछने लगे। हालांकि इस प्रकार का इमरजेंसी मैसेज कुछ दिनों पहले भी आया था लेकिन इस बार लगातार मैसेज आने से शहर के लोग चिंतित हो गए।

मैसेज ने बढ़ा दी चिंता
वहीं गत दिनों जो मैसेज लोगो के मोबाइल पर आया था उसका टाइटल इमरजेंसी अलर्ट सर्वर था जबकि इस बार इमरजेंसी अलर्ट एक्सट्रीम का मैसेज देखकर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई। अचानक मोबाइल स्क्रीन पर वाइब्रेशन मोड में आए इस मैसेज को देखकर पहले तो लोगों को लगा कि मोबाइल में किसी प्रकार का वायरस आ गया है। लोग अपने मोबाइल को ऑन ऑफ करने लगे। लेकिन जब मैसेज पढ़ा तो लोगों की चिंता ओर अधिक बढ़ गई। इस मैसेज को देखकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर यह क्यों आया है। क्या कोई आपदा आने वाली है या फिर कुछ और। हालांकि यह केवल एक एडवांस अलर्ट मैसेज टेस्टिंग थी ।

सैंपल टेस्टिंग के थे मैसेज
शहर के अधिकतर लोगों के मोबाइल पर मैसेज एक बार नहीं बल्कि 4 से 5 बार आया। वहीं कुछ लोगों के मोबाइल पर एक बार ही मैसेज गया। इस मैसेज में लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि इस यूजर की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं है। इसे केवल सिस्टम को चेक करने के लिए भेजा जा रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सिक्योरिटी बढ़ाना और इमरजेंसी स्थिति के दौरान अलर्ट प्रदान करना है। इसमें अचानक बाढ़ आने, भूकंप आने जैसी विपदाओं के दौरान भेजे जाने के लिए टेस्ट किया गया।

11 बजे से अचानक बार बार मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आने शुरु हो गए। जब तक मैसेज पढ़ा नही था ऐसा लगा कि वायरस आ गया है। बाद में मैसेज ओके किया लेकिन इसके बाद भी बार बार मैसेज आते रहे।
सुधा

इमरजेंसी मैसेज देखते ही मैने तो अपने रिश्तेदारों को फोन करके खैरियत पूछना शुरू कर दी। पता नही हमारे यहां सब ठीक था बाकि किसी ओर शहर में कोई आपत्ति या भूकंप आया हो। लेकिन सब सही था।
अनुपमा

अलर्ट मैसेज था लेकिन इस मैसेज ने सबको कुछ देर के लिए परेशान कर दिया। परिवार के आस पड़ोस के कई लोगों ने मुझे भी फोन करके इस मैसेज के बारे में पूछा। मार्केट में दिन भर मैसेज की चर्चा रही।
रवि

कुछ दिनों पहले भी इस प्रकार का अलर्ट मोबाइल पर आया था। ऐसा लग रहा है कि किसी गंभीर आपात स्थिति के लिए यह तैयारी की जा रही है जो कि सही भी है।
शुभम