मेरठ (ब्यूरो)। वैसे तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ की भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों के लिए मौका तो है, लेकिन अब फॉर्म अप्लाई करने का प्रोसेस ही बड़ा मुश्किल हो रहा है। दरअसल, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी है। हालत यह है ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण साइट अक्सर या तो हैंग हो जाती है या फिर स्लो हो जाती है।
नोटिस बोर्ड लगाया
ऐसे में अभ्यर्थियों को चिंता है कि साइट्स सही न चलने से वे फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं। लिहाजा स्टूडेंट्स तो परेशान हैं हीं, साथ ही सर्वर की धीमी गति से साइबर कैफे संचालक भी परेशान हैं। उन्होंने भी फॉर्म न भरने का नोटिस बोर्ड लगा दिया है।
800 से अधिक ओटीआर
आयोग की सूचना के बाद ओटीआर की गति तो बढ़ी, लेकिन उतनी नहीं जितनी अपेक्षित थी। गौरतलब है कि आरओ-एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्टूबर से शुरू हुई थी। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में वन टाइम रजिस्ट्रेशन का पेंच फंसा हुआ है। एक साथ बड़ी संख्या में ओटीआर कराने पर सर्वर धीमा हो गया है। इसकी वजह से दिक्कत हो रही है। साइबर कैफे संचालकों के अनुसार अभी तक सिर्फ 723 ओटीआर ही जारी हो पाए हैं। ओटीआर न मिलने के कारण अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
आयोग की साइट ही स्लो
कैफे संचालक एसोसिएशन के सदस्य अरुण शर्मा ने बताया कि अभी तक इस परीक्षा के लिए तो करीब 12 हजार फार्म भर जाने चाहिए थे, लेकिन आयोग की साइट ही स्लो चल रही है। कैफे संचालक शिशिर जैन ने बताया कि साइट न चलने से अभ्यर्थियों का आरओ और एआरओ का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका है। रोजाना कैफे पर भीड़ उमड़ रही है। इसलिए एक नोटिस लगा दिया है कि एआरओ के फार्म साइड खराब होने की वजह से नहीं भरे जा रहे हैं।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन है जरूरी
खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एक अप्रैल 2023 से अपनी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानि ओटीआर अनिवार्य किया है। आयोग की ओर से आरओ-एआरओ का विज्ञापन जारी करने से पहले से ही अभ्यर्थियों को ओटीआर प्रक्रिया पूरी करने की सूचना दी गई थी। आयोग की सूचना के बाद ओटीआर की गति तो बढ़ी, लेकिन उतनी नहीं जितनी अपेक्षित थी। आरओ-एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी।
अब 9 नवंबर है आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा किए जाने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। आरओ-एआरओ भर्ती के विज्ञापन के अनुसार विज्ञापन के आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर नंबर प्राप्त करना है। इसके अभाव में ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। ऐसे में साइड न चल पाने की वजह से स्टूडेंट्स परेशान है।
वंचित रह जाएंगे परीक्षा से
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग का सर्वर धीमा होने के कारण ओटीआर का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।अगर ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं हुआ तो वे भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। इससे पूर्व भी ओटीआर में दिक्कत के कारण आयोग को तीन भर्ती परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ गई थी।
आयोग का सर्वर सुचारू रूप से नहीं चल रहा है। बिना ओटीपी के हम परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। स्पीड स्लो होने के कारण साइबर कैफे संचालकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब करियर का खतरा मंडरा रहा है।
अंकित, अभ्यर्थी
मैने ओटीआर के लिए कई बार साइबर कैफे में ट्राई किया, लेकिन साइट की स्पीड स्लो होने के कारण फॉर्म नहीं भरा जा सका है। चिंता हो रही है कि फार्म ही न छूट जाए, लास्ट डेट भी आने वाली है।
मोहित अभ्यर्थी
परीक्षा फार्म तो भर ही नहीं पाएगा बहुत ही दिक्कत की बात है, इसको लेकर सभी परेशान है। पेपर की तैयारी की है। समय और मेहनत दोनों ही खराब जाएगा। करियर का सवाल है
तुषार अभ्यर्थी