मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू के साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर मनोविज्ञान विभाग में मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया अभियान शुरू किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व व काउंसिलिंग पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी साइंस विभाग में टाइम टू टॉक ऑन मेंटल हेल्थ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
युवा हैं गिरफ्त में
कार्यशाला का प्रारंभ विभागाध्यक्ष डॉ।जमाल अहमद सिद्दीकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यदि हमें अपनी जिन्दगी का मकसद पता हो तो मानसिक स्वास्थ्य स्वत: ही अच्छा बनाया जा सकता है। मुख्य वक्ता एमएचएम इंडिया की मनोवैज्ञानिक व काउंसलर स्वाती यादव ने छात्रों को बताया कि 14 से 18 प्रतिशत युवा मनोवैज्ञानिक समस्याओं की गिरफ्त में है।
लक्षणों को जानें
इसके पीछे वजह है कि उन युवाओं को तनाव से निपटने के तौर तरीके ही नहीं पता होते हैं। स्टिगमा की वजह से वे किसी से सहायता नहीं लेते हैं। उन्होंने बताया कि जब कभी भी किसी छात्र या छात्रा का मानसिक स्वास्थ्य खराब होता है, तो उसे इन लक्षणों के आधार पर हम पहचान सकते हैं। कार्यशाला के दौरान मनौवैज्ञानिक आयशा सैफी ने मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया व एमए की छात्रा चंचल ने बताया मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेन्टर के बारे में बताया। कार्यक्रम में 70 से ज्यादा छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।