मेरठ ( ब्यूरो)। सुबह 10 बजे वैदिक यज्ञ हरवीर सिहं सुमन ने संपंन कराया। इसके बाद जाट भवन के प्रांगण में स्थापित स्व। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर महासभा के अध्यक्ष रिविद मलिक के साथ कार्यकारिणी सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन व किसान हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जाट समाज को मिले वरीयता
इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में निकाय चुनाव में जाट समाज की भूमिका पर भी गहन मंथन किया गया। हरवीर सिंह सुमन व बृजपाल सिंह पैसल समेत सभी वक्ताओं ने सुझाव दिया कि राजनीतिक दलों से संपर्क कर महापौर पद पर जाट समाज के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा। पार्षदों में भी जाट समाज को वरीयता दी जाए.यदि राजनीतिक दल महापौर पद के लिए जाट समाज के प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़वाते तो ऐसी दशा में किसी जाट को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एकजुट होकर चुनाव लड़ाया जाएगा। अध्यक्ष रङ्क्षवद्र मलिक ने 25 दिसंबर को जाट भवन के प्रांगण में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में समाज के अधिक से अधिक लोगों से आने का आह्वान किया।