मेरठ (ब्यूरो)। अगर आपकी बेटी आईटीआई के विभिन्न तरह के टे्रडों में एडमिशन लेकर भविष्य को संवारने का सपना देख रही है और किसी कारण से आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गई हैतो चिंता मत कीजिए। अब आईटीआई की 20 प्रतिशत सीटों पर महिला अभ्यर्थियों को सीधे एडमिशन लेने का मौका दिया जा रहा है। इस बाबत आईटीआई में आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है, जो 18 अप्रैल तक चलेगी।
ले सकेंगी फायदा
नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री के अनुसार बच्चा पार्क स्थित राजकीय आईटीआई व साकेत स्थित महिला आईटीआई में महिला अभ्यार्थी प्रवेश ले सकती हैं। वहीं साकेत स्थित राजकीय महिला आईटीआई के प्रिंसिपल परवेज खान ने बताया कि जो भी आवेदन आएंगे, उनमें महिला अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिए जाएंगे.अगर किसी सीट पर अधिक आवेदन आए तो उसके अनुसार मेरिट बनाई जाएगी। जिससे उनका दाखिला किया जाएगा। इसके लिए 500 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है। मगर 20 फीसदी सीटों पर महिला अभ्यर्थी 250 रुपये मासिक शुल्क पर एडमिशन ले सकती हैं।
इन ट्रेड में एडमिशन
महिला अभ्यर्थी कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
ड्रॉ मेन सिविल
टेक्नीशियन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
कॉस्मेटोलॉजी ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग
10वीं पास अनिवार्य
अलग-अलग ट्रेड में एडमिशन के लिए 10वीं में पास होना अनिवार्य है। बताते चलें कि पीपीपी योजना के अंतर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बच्चा पार्क में 220 सीटें हैं। आईएमसी योजना अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत व्यवसायिक सीटों की 20 प्रतिशत सीटों पर मेरिट के अनुसार ही है प्रवेश प्रक्रिया होगी।
मिलेगा जॉब में फायदा
कोर्स पूरा करने साथ ही बीच-बीच में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए स्टूडेंट्स का सलेक्शन कर उनको जॉब के लिए अवसर दिए जाएंगे। इससे करीब 300 गल्र्स को जॉब में भी फायदा मिलेगा।
कोट्स
आईटीआई में बहुत सारे अच्छे कोर्स हैं। मेरी खुद उसी कॉलेज से जॉब लगी है। मेरा कैंपस के जरिए सलेक्शन हुआ था।
रेखा
ये बहुत ही अच्छा होगा। बेटियों को लेकर सरकार बहुत अच्छे कदम उठा रही है और ये उसी का नतीजा है।
आरती
ये बेटियों के लिए बहुत उत्साह भरा फैसला है। मैंने खुद एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन किया है और फार्म भरकर सब्मिट कर दिया है।
सुनैना