Meerut। कोविड प्रोटोकॉल के साथ बकरीद के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। ईदगाह में नमाज आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, संवेदनशील और अति संवेदनशील प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सुरक्षा के ये इंतजाम
14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा गया जिले को
31 थानेदारों के नेतृत्व में पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
4 एसपी, 8 डीएसपी करेंगे सुरक्षा की निगरानी
4 कंपनी पीएसी के अलावा एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी बीएसफ भी मुस्तैद
नमाज की यह व्यवस्था
ईद की नमाज इस बार भी शाही ईदगाह में नहीं होगी।
50 लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे मस्जिदों में, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
छोटी मस्जिदों में 50 लोगों से भी कम ही पढ़ सकेंगे नमाज
शहर के अलग-अलग एरिया में बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। स्टंटबाजी या ट्रिपलिंग पर सख्त कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए एक कंपनी बीएसएफ भी मिली है।
विनीत भटनागर, एसपी सिटी