मेरठ (ब्यूरो)। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से कंज्यूमर फेयर 2023 आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस, अतिरिक्त मंडल आयुक्त मेरठ मंडल महेन्द्र प्रसाद एवं कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कंज्यूमर फेयर में कुल 44 स्टॉल लगे।
इन्होंने लगाए स्टॉल
कंज्यूमर फेयर के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों पिंक कॉलर, गैलेक्सी इन्फोटेक, थॉमस कुक, कम्प्यूटर परिवार, मिनी साउ, त्रिपुण्ड कम्प्यूटर, कैडप्रो कम्प्यूटर, इंक ड्रोप टैटूज, बीईंग ह्यूमन, मैक एनीमेशन, फुटलव, स्पोर्ट्स किंगडम, प्राईम सुजुकी, अमूल, चाचा भतीजा फूड्स, भगवती फर्नीचर अग्रवाल स्टेशनर्स, प्रेम मेवाड, स्टैण्डर्ड आइसक्रीम, जैन शिकंजी एवं फायर फोक्स बाईक्स ने अपने अपने सुंदर स्टाल्स लगाए। जिन पर दिन भर दर्शकों की भीड़ लगी रही।
स्टूडेंट्स ने ली पूरी जानकारी
कंज्यूमर फेयर में छात्र-छात्राओं ने विशेष रूचि ली एवं प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रदान कर प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ आए उनके परिजनों एवं परिचितों ने भी जानकारी ली। उन्होंने कंज्यूमर फेयर में विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर प्रोडक्ट के रेट एवं क्वालिटी के बारे में जाना। कंज्यूमर फेयर में संस्थान के स्टूडेंट्स ने कम्पनियों के विज्ञापन बनाए एवं उनका बहुत उम्दा प्रदर्शन किया।
छात्रों ने मन मोहा
इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ग्रुप डांस, ड्यूट सिंगिंग इत्यादि प्रस्तुत किए। अंत में कॉलेज द्वारा आयेाजित फेयर को सफल बनाने वाले संस्थानों को सम्मानित किया गया। संस्थानों को पीडीडीयूएमसी के निदेशक डॉ.निर्देश वशिष्ठ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ। रोबिन्स रस्तौगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का ज्ञानवद्र्धन होता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ। देवेश गुप्ता, डॉ। नीरू चौधरी एवं अनुराधा त्यागी का विशेष योगदान रहा।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ। ऋतु भारद्वाज, डॉ। रचना त्यागी, डॉ.अमित शर्मा, डॉ। तबस्सुम, डॉ। नीता गौड़, डॉ। मंजू चौधरी, डॉ। प्रतिमा, आशुतोष भटनागर, डॉ.प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, डॉ। गौरव शर्मा, शिखा मंगा, प्रभात राघव, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, लकी बेरवाल, प्रशांत गुप्ता, सृष्टि वशिष्ठ, निकिता शर्मा, अपार शर्मा, गौरव शर्मा, अजय कुमार, केके कौशिक, पारामिता दास उकिल आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।