- सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर ने आईनेक्स्ट से की अपने लाइफ स्टाइल पर बातचीत

- कहा गोल मार्केट है मेरठ में फेवरेट डेस्टिनेशन

फोटो

inext exclusive

nikhil.sharma@inext.co.in

Meerut: आईपीएल की दुनिया में अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों की बोलती बंद करने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा इस समय वेकेशंस एंज्वाय कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के सिटी के कूल एंड डेशिंग क्रिकेटर कर्ण से आईनेक्स्ट ने क्रिकेट से इतर उनके लाइफ स्टाइल पर बातचीत की।

- दुनिया में आपका फेवरेट डेस्टिनेशन क्या है? जहां आप जा चुके हैं या जाना चाहते हैं?

मैं अभी हाल ही में दुबई से होकर आया हूं। जो मुझे बेहद पसंद आया है। यहां के ग्राउंड, फेसिलिटी, होस्पिटेलिटी सुपर क्लास है। वैसे मेरा कोई ड्रीम फेवरेट डेस्टिनेशन कोई नहीं है।

- अगर कर्ण क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते?

कहीं जॉब कर रहा होता। सच कहूं, तो क्रिकेट के सिवाए कुछ सोचा ही नहीं था।

- मेरठ में आप जब होते हैं, तो आपका फेवरेट स्पॉट कौन सा है?

मेरठ में मेरा फेवरेट स्पॉट। बेशक साकेत का गोल मार्केट है। इस मार्केट के पार्क में दोस्तों संग गपशप करने से अच्छा कुछ नहीं लगता है। मैं जब भी मेरठ में होता हूं तो इस मार्केट में दोस्तों संग जरूर जाता हूं।

- जब मेरठ में नहीं होते हैं तो कौन सी डिश को पसंद करते हैं?

मुझे बाहर का खाना तो बिल्कुल भी पसंद नहीं है। लेकिन मां के हाथों से बना राजमा-चावल और भिंडी की सब्जी जरूर मिस करता हूं।

- आप घर में किस से ज्यादा क्लोज हैं?

मैं अपनी मां और पिता दोनों से क्लोज हूं। जो भी प्रॉब्लम होती है, जो भी खुशी होती है, मैं इन दोनों से शेयर करता हूं।

- क्रिकेट के अलावा कौन से स्पो‌र्ट्स में इंट्रेस्ट है?

मुझे क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है। बैडमिंटन से फिट रहा जा सकता है।

- आपका फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस?

मुझे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बहुत पसंद है। इन दोनों की ही एक्टिंग बहुत शानदार है।

- फेवरेट मूवी कौन सी है?

ऐसी कोई खास नहीं, लेकिन मुझे हर नई मूवी देखना पसंद है। खासकर, मुझे कॉमेडी मूवी बहुत पसंद है।

- जब भी आप प्रेशर में होते हैं या टेंशन में होते हैं, तो क्या करते हैं?

प्रेशर या टेंशन में मैं अकेले बैठकर सोचता हूं। अपनी गलतियों पर ध्यान देता हूं और अपनी अच्छाईयों को ध्यान करके खुद को बूस्ट अप करता हूं। मैं अपनी मां पूनम शर्मा से भी सजेशन लेता हूं, उनसे अपनी बात शेयर करता हूं।

- आपका ड्रीम विकेट कौन सा है?

मैंने इस आईपीएल में क्रिस गेल को आउट किया था, यही मेरा ड्रीम विकेट था।

- भुवनेश्वर के साथ एक टीम में होने का क्या फायदा मिला?

भुवनेश्वर को इंटरनेशनल क्रिकेट का एक्सपीरियंस है। हम दोनों एक ही शहर से थे, तो दोनों एक दूसरे से खुलकर बात करते थे। भुवनेश्वर ने मेरी काफी हेल्प भी की।