मेरठ (ब्यूरो)। टीम के निरीक्षण के दौरान सड़कों पर ही रोड़ी, डस्ट, रेता बजरी का ढेर मिला। इससे वातावरण में प्रदूषण की शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा निगम को मिल रही थी। इस दौरान भारी विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने प्रभारी अतिक्रमण डॉ। पुष्पराज गौतम की अगुवाई में कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे सात दुकानदारों और प्रतिष्ठान के संचालकों से 21 हजार जुर्माना वसूला। इस दौरान एक दुकानदार की एक ट्रॉली ईंट भी निगम टीम ने जब्त कर निगम डिपो में जमा करा दिया। बाकी बचे हुए दुकानदारों से कल शाम तक अपनी भवन निर्माण सामग्री को सड़क पटरी से हटा लेने की चेतावनी भी दी। इस दौरान प्रभारी अतिक्रमण ने कहा कि डिवाइडर से 12 मीटर दूरी तक किसी भी दुकानदार का कोई भी सामान नहीं रखा जाएगा।
पहले भी दी थी चेतावनी
बता दें कि इससे पहले सहायक नगर आयक्त बृजपाल सिंह ने सभी व्यापारियों की सहमति से डिवाइडर से लेकर सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक निशान लगवाए गए थे और चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यापारी सड़क के मध्य से दोनों ओर 12 मीटर के दायरे में कोई भी सामान नहीं रखेगा। जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। उसके बाद भी कई बार सभी दुकानदारों तथा व्यापारियों को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम द्वारा चेतावनी दी गई थी। अभियान के दौरान टीम में लेखपाल रूपेश कुमार, निगम प्रवर्तन दल से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार तथा हवलदार रुपेश तोमर आदि शामिल रहे।