मेरठ (ब्यूरो). करीब दो माह बाद एक बार फिर शहर की आबोहवा कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नही की। इससे पहले अक्टूबर माह के अंत में दूसरी लहर से शहर संक्रमण से मुक्त हुआ था। इसके साथ बुधवार को जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 79 पहुंच गई।
चार मरीज अस्पतालों में भर्ती
शहर में तेजी से कम होते कोरोना संक्रमण की दर बुधवार को पूरी तरह थम गई। बुधवार को जनपद में एक भी मरीज में संक्रमण की पुष्टि नही हुई। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 79 पहुंच गई इनमें से भी मात्र 4 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं बाकि 75 की हालत सामान्य होने के कारण घर पर ही इलाज ले रहे हैं।
26 को आई तीसरी लहर
गौरतलब है कि पहली लहर के चलते 26 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण का पहला केस जनपद में मिला था। इसके बाद करीब 19 माह बाद अक्टूबर 2021 में जनपद कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया था। ठीक दो माह की राहत के बाद 26 दिसंबर 2021 को दोबारा तीसरी लहर की शुरुआत हुई थी और जनपद में पहला केस मिला था। लेकिन तीसरी लहर का असर केवल 12 दिन करीब अधिक रहा। 12 जनवरी को जनपद में 1212 अधिकतम संक्रमितों की पुष्टि के बाद लगातार केस में कमी आना शुरु हो गई थी। इसके बाद फरवरी माह में संक्रमितों की संख्या घटकर 50 से भी कम पहुंच गई। जो कि अब बुधवार को शून्य हो चुकी है।