मेरठ (ब्यूरो)। जनपद में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से पूरा होता जा रहा है। पहली डोज लेने वालों की संख्या 98.63 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि दूसरी डोज का प्रतिशत भी 70 प्रतिशत पार हो गया है। वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर्स का भरपूर सहयोग रहा है। जिसके चलते यह अभियान तेजी से पूरा हो रहा है। वैक्सीनेशन में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर लगभग पूरी तरह सेे वैक्सीनेटेड हो चुके है। उनकी पहली डोज का आंकड़ा निर्धारित टारगेट के अनुसार पूरा हो चुका है। अब केवल दूसरी डोज का करीब चार से पांच प्रतिशत वैक्सीनेशन बाकि है जो इस माह पूरा हो जाएगा।

अव्वल फ्रंट लाइन वर्कर
स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन के आंकडों पर नजर डालें तो वैक्सीन लेने में जनपद के फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे हैं। आंकडों के अनुसार अब तक 25065 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज यानि शत प्रतिशत और 24287 वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज यानि 96.9 प्रतिशत लग चुकी है। बूस्टर डोज में भी फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे हैं। अब तक 18380 फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लग चुकी है। वहीं अगर हम हेल्थ वर्कर्स की वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 24845 यानि शत प्रतिशत को पहली डोज और 23603 हेल्थ वर्कर्स यानि 95 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। बूस्टर डोज में हेल्थ वर्कर का आंकड़ा 8031 तक पहुंच गया है।

फैक्ट-
- अब तक 24845 हेल्थ वर्कर ने ली पहली डोज
- अब तक 25065 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ली पहली डोज
- अब तक 23603 हेल्थ वर्कर ने ली दूसरी डोज
- अब तक 24287 फ्रंट लाइन वर्कर ने ली दूसरी डोज
- जनपद के 18 प्लस की पहली डोज का आंकड़ा 98.63 प्रतिशत हुआ
- जनपद में 18 प्लस की दूसरी डोज का आंंकड़ा 71.3 प्रतिशत हुआ
- अब तक 39822 यानि 76.20 प्रतिशत को लगी बूस्टर डोज
- अब तक 145664 किशोरों को लगी पहली डोज

76 प्रतिशत पार बूस्टर डोज
वही शनिवार को बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 918 रही। इनमें 342 बुजुर्गों समेत 79 हेल्थ वर्कर और 496 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल रहे। अब तक 39822 यानि 76.20 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं।

1966 ने ली पहली डोज
वहीं शनिवार को 15 से 17 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज रही। शनिवार को 1966 किशोरों को पहली डोज और 823 ने दूसरी डोज ली। इसके साथ ही पहली डोज का प्रतिशत 60.31 और दूसरी डोज का आंकड़ा 2.22 प्रतिशत पहुंच गया। अब तक 145664 किशोर पहली डोज और 5373 किशोर दूसरी डोज ले चुके हैं।