मेरठ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 7213 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट में से मात्र 252 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की। साथ ही 5853 सैंपल शनिवार को जांच के लिए लैब में भेजे गए। खास बात यह है कि इस माह की शुरुआत से रोजाना 5 से 7 हजार के बीच सैंपल एकत्र कर जांच की जा रही है। सैंपलिंग और टेस्टिंग की गति लगातार बरकरार है लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आना शुरु हो गई है।
टेस्टिंग बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो इस माह एक जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 5189 लोगों के सैंपल की जांच की थी जिसमें से मात्र 24 पॉजीटिव मिले थे। अगले दिन 2 जनवरी को भी 3496 लोगों के सैंपल्स की जांच की गई इसमें भी मात्र 37 पॉजीटिव मिले। इसके बाद 7 जनवरी को 6992 सैंपल में से 405 पॉजीटिव आए थे और संक्रमण की गति 100 के एवरेज में बढऩा शुरु हो गई। इसके बाद सीधा 12 जनवरी को सबसे अधिक 1212 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी जो कि 7694 लोगों की सैंपल की जांच के बाद की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की सैंपल जांच की गति 29 जनवरी तक भी वही बनी हुई है। लेकिन अब संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी आना शुरु हो गई है।
पिछले दस दिन का आंकड़ा
दिनांक सैंपल
20 6417
21 6870
22 6732
23 4406
24 6712
25 5739
26 2045
27 9280
28 4420
29 7213
498 संक्रमण से मुक्त
शनिवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण के कारण एक भी शख्स की मौत दर्ज नही की गई। लगातार दो दिन से जनपद में एक भी शख्स की संक्रमण के कारण मौत नही हुई है। इसके साथ ही 498 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए।
1967 एक्टिव केस
वहीं संक्रमण के साथ ही तेजी से घट रही एक्टिव केसों की संख्या शनिवार को घटकर 1967 पहुंच गई है। इसमें यह राहत की बात है 1928 संक्रमित अभी भी घर पर ही होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे हैं केवल 39 मरीज ही गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।