मेरठ, (ब्यूरो)। आज यानी बुधवार को राज्यपाल सीसीएसयू परिसर में बन रहे हेलीपेड पर हेलीकाप्टर से उतरेंगी। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वह सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में रहेंगी। इसके बाद वह कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी।
उप-मुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि
सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहेंगे। जबकि मुख्य अतिथि इंस्टीट््यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट (आइएसआइडी) प्रो। नागेश कुमार रहेंगे। आज वह सुबह साढ़े नौ बजे सीसीएसयू परिसर में पहुंच जाएंगे। परिसर में दोपहर 12.30 बजे तक रुकेंगे।
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम के। बालाजी ने राज्यपाल के सीसीएसयू व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आगमन के चलते दोनो विश्वविद्यालयो का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होने भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी परतापुर का भी निरीक्षण किया।
50 एनसीसी कैडेट््स
दीक्षा में एक कमांडर सहित 50 एनसीसी कैडेट््स गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसमें दो गल्र्स पायलट राज्यपाल को दीक्षांत समारोह के मंच तक लाएंगी। समारोह को भव्य बनाने के 12 दिसंबर से यह सभी एनसीसी कैडेट््स पुलिस लाइन में रिहर्सल कर रहे हैं। दीक्षा में कैप्टन डॉ। अवधेश कुमार के निर्देशन में कैडेट््स गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। जिसमें आर्मी बैंड भी रहेगा।
केसरिया रंग का पट्टे
सीसीएसयू का स्वर्ण पदक शुद्ध तांबे से तैयार किया गया है। जिसका वजन 150 ग्राम है। इसमें हर पदक में 25 ग्राम चांदी का कुंडा भी लगाया गया है। जो 92.5 टंच हालमार्क के साथ लगा है। जिस पर 33वां दीक्षांत समारोह 2021 लिखा हुआ है। केसरिया कलर के रिबन पर दोनों साइड में चौधरी चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय लाल रंग में मुद्रित है। यह पदक लाल रंग के सुंदर बाक्स में पैक मिलेगा। यह मेडल मेरठ में दीपक मित्थल ने तैयार किए हंै।
मेडल बांटे जाएंगे
एक कुलाधिपति
160 कुलपति स्वर्ण पदक
एक पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा स्वर्ण पदक
51 प्रायोजित पदक के साथ कुल 213 पदक दिए जाएंगे।
मास्क होगा जरूरी
प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार समारोह की तैयारी पूरी हो गई है, समारोह में कोविड के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसे लकर सभी तरह की व्यवस्थाएं होंगी। मास्क के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।
बेटियों के नाम ज्यादा पदक
सीसीएसयू के 33वें दीक्षांत समारोह में एक बार फिर छात्राएं छाईं हुई हैं। स्नातक से लेकर परास्नातक के अधिकांश विषयों में सबसे अधिक अंक लेकर छात्राएं टापर्स हैं, जिन्हें समारोह में स्वर्ण पदक दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021 में जिन कोर्स का रिजल्ट घोषित किया गया, और उसके अनुसार टापर्स घोषित किए गए हैं। उसमें 187 छात्र-छात्राओं को पदक दिए जाएंगे। इसमें 137 पदक छात्राओं को मिलेंगे। केवल 50 पदक छात्रों के नाम है।
पहले छात्रों का दबदबा
स्नातक में जिन विषयों में पहले छात्रों का दबदबा रहता था, उसमें छात्राएं टॉप पर पहुंच गईं हैं। बीएससी कृषि और बीएससी के कई विषय में छात्राएं टॉपर हैं। कृषि संकाय के सभी विषय में छात्राएं टॉपर हैं। एमएससी में भी छात्रा ही टॉपर है। परास्नातक स्तर पर इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत आदि कई विषयों में छात्राओं का पूरी तरह से दबदबा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। एनके तनेजा का कहना है कि उच्च शिक्षा में छात्राएं जिस तरह से शीर्ष स्थान पर आ रहीं हैं, उससे उनकी लगनशीलता और अपने करियर के प्रति सजगता का पता चलता है। महिला सशक्तीकरण के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि भी है। विश्वविद्यालय के लिए भी यह एक अच्छा संकेत है।