मेरठ मंडल के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
कहा, कांवड़ मार्ग और मंदिरों के आसपास बनाई जाए कोविड हेल्प डेस्क
Meerut। कांवड़ यात्रा को लेकर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मंडलीय बैठक की। उन्होंने तीन दिन में कांवड़ यात्रा का पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि रूट डायवर्जन इस तरह तैयार किया जाए कि किसी को कोई परेशानी न हो।
बनाएं कोविड हेल्प डेस्क
कमिश्नर ने कहा कि कांवड़ मार्ग और मंदिरों के आसपास कोविड हेल्प डेस्क तैयार की जाए। वहां सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग एवं कोविड टेस्ट की व्यवस्था हो। इसके अलावा, सभी जीवन रक्षक दवाओं/एंबुलेंस की उपलब्धता रहे। आसपास के अस्पतालों में बेड भी रिजर्व रहने चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को नामित करने और छोटी-छोटी घटनाओं पर तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
गाइडलाइन करें जारी
कमिश्नर ने सभी डीएम से कहा कि कांवड़ सेवा शिविरों के लिए कोविड गाइड लाइन जारी कर दें तथा उसका सख्ती से पालन कराया जाए। बिना प्रशासनिक अनुमति कोई शिविर नहीं लगना चाहिए।
ये भी दिए निर्देश
प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना लगाएं। शिविरों में डस्टबिन रहें।
रूट डायवर्जन कम समय के लिए करें। केवल एक साइड की रोड बंद कर दूसरी ओर से ट्रैफिक चलाएं।
पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग और नगर निगम कांवड़ मार्गो का निरीक्षण कर गढ्डे ठीक कराएं।
विद्युत विभाग सुनिश्चित करे कि बिजली के तार नीचे न झुके हों, ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग हो।
कांवड यात्रा से जुड़े संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करें। सिविल डिफेंस/अन्य वॉलंटियर्स का सहयोग लें।
सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर के किनारे और पुलों के आसपास मजबूत बैरिकेडिंग कराए। गोताखारों के मोबाइल नंबर भी सभी अधिकारियों के पास मौजूद रहें।