मेरठ (ब्यूरो)। वीसी ने पत्र के जरिए सभी कॉलेज व विभागों को 5 साल के कार्यों का ब्लू प्रिंट तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी कॉलेज व विभाग एक सप्ताह के अंदर 5 साल का वर्क प्लान बनाकर भेजें। वे इस बात का भी जिक्र करें कि आगामी 5 साल में क्या कुछ नया करेंगे। इसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजे।
राज्यपाल ने भी निर्देश दिए थे
गौरतलब है कि बीते 15 दिसम्बर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। इसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी वीसी से यूनिवर्सिटी व उससे जुड़े कॉलेजों व विभागों की उपलब्धियों व किए गए कार्यो की रिपोर्ट देने के लिए कहा था। वहीं नैक निरीक्षण की भी डेट जल्द ही आने वाली है। इसको ध्यान में रखते हुए वीसी ने सभी से ये रिपोर्ट मांगी है।
5 साल का वर्क प्लान बताएं
वीसी ने सभी कॉलेजों व विभागों से जवाब मांगा है कि आने वाले पांच साल में क्या कुछ नया और खास करेंगे। साथ ही इसकी रिपोर्ट तैयार करके एक सप्ताह में जमा करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि स्टूडेंट्स को बेहतर बनाने के लिए, बेहतर रिजल्ट व जॉब प्लेसमेंट के लिए वो क्या करने वाले हैं।
नैक के बारे में भी पूछा
इसके साथ ही यह भी पूछा है कि नैक निरीक्षण के लिए वो कितने तैयार हैं। कौन से कॉलेज हैं जो नैक निरीक्षण कराने के इच्छुक है। कौन से नहीं है और अगर नहीं है तो क्यों, यह भी जवाब दें। इसके साथ ही वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने सभी कॉलेजों को हर हाल में नैक निरीक्षण करवाना होगा। यह भी कहा कि वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कॉलेजों से कहा है कि वो अपनी वेबसाइट व उसपर सभी डाटा को अपडेट कर लें।
कॉलेज से मांगी जानकारी
वीसी ने कहा कि अगर किसी का डाटा अधूरा होगा, तो ऐसे कॉलेजों के साथ सख्ती की जाएगी। इसके साथ ही कॉलेजों को बताना होगा कि वो अपने यहां पर शिक्षकों की टीचिंग को बेहतर बनाने के लिए आगे क्या करने वाले हैं। कितनी टे्रनिंग कराने वाले हैं और टीचर्स को कितना अपडेट रखते हैं। टीचर्स के लेटेस्ट अचीवमेंट क्या हैं।इस प्रकार की सभी जानकारी कॉलेजों से मांगी है।