मेरठ ब्यूरो। परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरने के लिए अब बीएड के कॉलेजों को एनसीटीई ने समय दे दिया है। दरअसल बीते कई दिनों से इस रिपोर्ट को लेकर बहुत सख्ती चल रही थी, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों द्वारा परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट को न जमा करने पर विभिन्न तरह के सवाल उठ रहे थे। लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने अब एनसीटीई इस रिपोर्ट को जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। जो कॉलेजों को दे दिया गया है।
10 दिसंबर तक का समय
सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने बताया कि एसोसिएशन में इस रिपोर्ट को जमा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय मांगा था। लेकिन 10 दिसम्बर समय दिया है। बता दें कि इस रिपोर्ट में कॉलेजों को कॉलेज में स्टूडेंट्स का डाटा, टीचर्स का डाटा,बैलेंस शीट, बीते दो सालों का बच्चे पास हुआ कितने एडमिशन लिए, कॉलेज का फिजिकल स्ट्रक्चर, प्ले ग्राउंड दिखाने होंगे। सभी कागजात व रिपोर्ट पूरी करने के बाद ऑनलाइन ही एनसीटीई की वेबसाइट पर 15 हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। इसके लिए कॉलेजों को ऑनलाइन ही पूरी प्रक्रिया करनी होगी।