मेरठ (ब्यूरो)। हालत यह है कि प्रैक्टिकल के माक्र्स अपलोड न होने के कारण सीसीएसयू के करीब 234 कॉलेजों का रिजल्ट रुका है। इससे छात्रों का भविष्य तो खराब हो ही रहा है, इसके साथ ही दीक्षांत समारोह के टॉपर्स घोषित करने में भी परेशानी आ रही है।यूनिवर्सिटी ने ऐसे कॉलेजों की लिस्ट बेवसाइट पर अपलोड कर दी है।
टॉपर्स लिस्ट में नहीं होगा नाम
गौरतलब है कि सीसीएसयू का 34 वां दीक्षांत समारेाह 15 दिसम्बर को है। इसमें सभी कोर्स के टॉपर्स स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किए जाएंगे, लिहाजा टॉपर्स की सूची नवंबर माह में ही फाइनल करनी तय है। हालत यह है कि 234 कॉलेजों ने विभिन्न कोर्सों के प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं किए हैं। इससे इन कॉलेजों का रिजल्ट अभी तक रिलीज हुआ है। अब यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को दो से तीन दिनों में लिस्ट को बेवसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अगर कॉलेजों ने माक्र्स अपलोड नहीं किए तो छात्रों का रिजल्ट नहीं आ सकेगा। इससे दीक्षांत समारोह में छात्रों को पदक के लिए भी अनपयुक्त माना जाएगा।
कॉलेजों को भेजा नोटिस
सीसीएस यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने सभी बीएड कॉलेजों को नोटिस भेजा है कि अगर कॉलेज इस संबंध में जल्द ही डिटेल्स नहीं देते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। आने वाले पांच साल तक उन कॉलेजों के नाम सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी में तैयारियां चल रही है। प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि सभी विभागों से मेडल की सूची मांगी गई है उनकी जांच की जा रही है।
इस मामले में जब मैंने कॉलेज से पूछा तो वो यूनिवर्सिटी में रिजल्ट के लिए जानकारी लेने के लिए बोल रहे थे। जब यूनिवर्सिटी गए तो पता लगा कि इंटरनल माक्र्स नहीं आए हैं। इसलिए रिजल्ट नहीं आ रहा है। पूजा
अगर रिजल्ट नहीं आया तो हमारा तो भविष्य खराब हो जाएगा, इसको लेकर अभी कुछ दिनों पहले भी हमने स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल को घेरा था।
सुशील
रिजल्ट नहीं आया तो हमारा नुकसान होगा, कॉलेज को इस बारे में सोचना चाहिए, ये बहुत सारे स्टूडेंट्स की समस्या है, हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
कनिका