मेरठ, ब्यूरो। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने मीटिंग के दौरान बताया कि दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं व कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। जहां एक ओर उन्हें पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया ने बताया कि आगामी 10 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के बारे में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के पदाधिकारियों व अन्य उद्यमियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रमुख चौराहों पर दिव्यांग खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए आकर्षक सजावट कराई जाएगी। स्पोटर््स इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने सौवेनीर (स्मृति चिन्ह) में सहयोग का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, आईआईए चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, उद्यमियों में आरके गुप्ता, त्रिलोक आनंद, आशुतोष भल्ला, राकेश कोहली, अंबर आनंद व राकेश रस्तौगी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर मीटिंग हुई है। खिलाडिय़ों को प्रशस्ती पत्र एवं चेक दिया जाएगा। इसमें मेरठ मंडल के खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जो खुशी की बात है।
जीडी बारीकी, आरएसओ
ये कार्यक्रम होने जा रहा है जो सराहनीय है, इससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस श्रेणी में मेरठ के खिलाडिय़ों की संख्या और बढ़ेगी।
आशुतोष भल्ला, अध्यक्ष, जिला एथलेटिक्स संघ
सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री लगातार खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा रहे हैं, ये खुशी की बात है। खेल यूनिवर्सिटी के साथ ही अगर मेरठ के खिलाडिय़ों को एक सिंथेटिक ट्रैक मिल जाए तो उससे यकीनन बेहतर खिलाड़ी आगे आएंगे।
अनु कुमार, सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ
बहुत ही खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों को लगातार मोटिवेट कर रहे हैं। आने वाले समय में इससे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा और वो देश के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर और पदक लेकर आएंगे।
गौरव त्यागी, एथलेटिक्स कोच
सीएम के आगमन की सूचना पर प्रशासन अलर्ट
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 नवंबर को मेरठ आने की सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस संबंध में आधिकारिक कार्यक्रम जारी होते ही कमिश्नर ने भी प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही नगर आयुक्त मनीष बंसल ने नगर निगम के आला अधिकारी के साथ बैठक कर अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी।
सड़कों पर उतरी टीम
सफाई के साथ सड़कों पर शुरू हुआ पैच वर्क मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आधिकारिक शेड्यूल जारी होते ही नगर निगम की सभी सफाई कर्मचारियों की टीमों और सुपरवाइजर को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन के संभावित मार्गों पर बुधवार से ही सफाई शुरू कर दी गई। इस दौरान सड़क किनारे झाडिय़ों की कटाई से लेकर डिवाइडरों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम शुरू करवा दिया गया। वंही शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए देर रात तक पेच वर्क का काम जारी रहा। बुधवार को टोक्यो पैरालंपिक 2020 के पदक विजेताओं के सम्मान के लिए शासन से सूचना आने के बाद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर पुलिस-प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आयुक्त सभागार में बैठक उन्होंने सभी जिलों के पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों के आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।