मेरठ (ब्यूरो). शहर में जाम के साथ अवैध पार्किंग की समस्या सुलझती दिखाई नहीं दे रही है। दो साल से कोरोना के कारण पार्किंग ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसे में अब पार्किंग ठेकेदार नगर निगम की महंगी दरों पर पार्किंग का ठेका लेने से कतरा रहे हैं। इसके चलते इस माह की शुरुआत में निकाले गए टेंडर भरने में एक भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई। अब नगर निगम ने टेंडर के रेट में कमी कर दोबारा शहर के 18 स्थानों पर टेंडर निकाले हैं जो इस माह के अंत में खुलेंगे।
रकम और मानक बने परेशानी
गत वर्ष अप्रैल में 17 स्थानों पर निगम द्वारा पार्किंग फाइनल की गई थी। लेकिन, करीब पांच से छह माह तक कोरोना संक्रमण के कारण पार्किंग बंद रहने से ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों के मानक निर्धारित होने के बाद अचानक नगर निगम ने शहर में संचालित हो रहे 14 पार्किंग स्थलों को बंद कर दिया था। अब मात्र चार स्थानों पर पार्किंग सुविधा चालू है बाकि जगह अवैध रूप से पार्किंग चल रही हैं। अब ठेके की भारी भरकम रकम और पार्किंग स्थलों पर सुविधाओं की व्यवस्था के कारण इस साल ठेकेदार ठेका लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
अब 29 को खुलेंगे टेंडर
इस साल अप्रैल की शुरुआत में निगम द्वारा 18 जगहों के लिए टेंडर निकाला गया है। 20 अप्रैल को टेंडर खोला जाना था लेकिन, एक भी टेंडर नहीं भरा गया। ठेकेदारों की मानें तो 30 से 35 लाख रुपए तक के पार्किंग ठेके हैं साथ ही मानकों की भी परेशानी है। ऐसे में निगम ने रेट में 30 से 35 प्रतिशत की कटौती कर दोबारा टेंडर निकाले हैं जोकि 29 अप्रैल को खोले जाएंगे।
इन सुविधाओं का अभाव
मानकों के आदेश के अनुसार जिन पार्किंग स्थलों पर जनता को मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पेयजल, शेडो, रेट लिस्ट आदि की सुविधा नहीं है उनका संचालन नहीं होगा। ऐसे में गत वर्ष से निगम द्वारा केवल बेगमपुल, सूरजकुंड पार्क और टाउन हॉल की पार्किंग को छोड़कर बाकि 14 पार्किंग रद कर दी गई थीं। बाद में कचहरी के बाहर पार्किंग मानक पूरे करने पर शुरू कर दी गई थी। इसके बाद से शहर में अधिकतर जगह अवैध रूप से ही पार्किंग का संचालन हो रहा है।
इन जगहों पर मिलेगी सुविधा
-तिलक हॉल पुस्तकालय
-सूरजकुंड पार्क
-बेगमपुल रोड से नाला किनारे रैंप दयानंद हॉस्पिटल तक
-मिमहेंस हॉस्पिटल मंगलपांडेय
-एलएफसी हनी हाईट, एलनसौली शोरूम
-देशी बाइट, एचडीएफसी बैंक मंगल पाडेय नगर
-ओपीजी टावर यूनिवर्सिटी
-संजीवनी पुस्तकालय से नाले किनारे पटरी पर मंदिर तक नेहरू रोड
-जय मोटर सर्विस स्टेशन, मंगल पांडेय नगर
-सिटी सेंटर, स्टार प्लाजा
-नवजीवन हॉस्पिटल से एपेक्स टावर व नगर निगम पार्क के सामने मंगल पांडेय नगर
- ब्रॉडवे इन होटल के सामने डॉ। मनमोहन सिंह से भाग्य श्री के सामने तक मंगल पांडेय नगर
- एचडीएफसी लाइफ कोटेक महिंद्रा एक्सिस बैंक के सामने मंगल पांडेय नगर
-भूषण हॉस्पिटल ओम हास्पिटल अनंता ओयो होटल तक गढ़ रोड
-नगर निगम पार्क के सामने सेक्टर-एक, मंगल पांडेय नगर
-यूको बैंक पीवीएस मॉल रोड
-बीएसएनएल ऑफिस गढ़ रोड
कोट्स
सालभर से शहर में पार्किंग नहीं है। लोग सड़क किनारे कहीं भी वाहन खड़ा कर देते हैं। इस वजह से जगह-जगह जाम लगता रहता है।
-विक्रम सिंह
पार्किंग न होने से शहर के बाजारों में जाम लगता रहता है। गाड़ी कहीं रोड साइड खड़ी कर दो तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर देती है। दूर खड़ी कर दी तो चोरी का खतरा रहता है।
- हरेंद्र प्रताप
पार्किंग तो शहरभर में चल रही हैं लेकिन, सभी अवैध हैं। कोई भी रोड साइड अपनी निजी पार्किंग शुरू कर देता है। पार्किंग में न भी खड़ी करनी हो तो भी मनमानी करते हैं।
- लोकेश ठाकुर
पार्किंग का ठेका नहीं छोड़ा गया। फिर भी शहर में अवैध पार्किंग की भरमार है। लोगों से पैसा ऐंठने के लिए शहर के सभी बाजारों में अवैध पार्किंग चल रही हैं।
- मनीष जैन
वर्जन
रेट में कमी करके दोबारा 18 स्थानों पर पार्किंग का ठेका निकाला गया है। 29 अप्रैल तक टेंडर का समय दिया गया है। मानकों के अनुसार इनका चयन किया गया है।
-इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त