मेरठ ब्यूरो। इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी ने स्कूल के नियम,नई शिक्षण पद्वति और आने वाले सत्र 2023-24 में स्कूल में नई सिखाई जाने वाले भाषा जापानीज लैंग्वेज के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के कैम्पस डायरेक्टर डॉ। प्रताप सिंह ने कहा कि वेंकटेश्वरा वल्र्ड स्कूल अन्य स्कूलों की तुलना मे सभी सुविधाए बेहतर उपलब्ध कराता है। स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने भी शिक्षण विधि और स्कूल में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
फॉरेन लैंग्वेज सीखेंगे
उन्होंने सत्र 2023-24 में नई शिक्षा नीति के अनुसार नई शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग किया जाएगा। तथा फॉरेन लैंग्वेज (जापानी भाषा और स्पैनिश भाषा) को भी उनकी रूचि अनुसार सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधालय एक स्पोर्ट्स अकेडमी तथा डे -बोर्डिंग भी प्रारंभ कर रहा है। जिसमें बच्चे सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक स्कूल रहकर अपने सम्पूर्ण विकास की ओर अग्रसर होंगे।
अपने टैलेेंट को पहचानें
इस दौरान बच्चे अपने टैलेंट को पहचान कर अपनी एक पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर डॉ।बीसी दुबे, डॉ। संजय तिवारी, डॉ।रवि शंकर, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने कोऑर्डिनेटर चारु डुडेजा , प्रीती बंसल , शैली तिवारी , शिवली पाठक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि का योगदान रहा।