मेरठ (ब्यूरो)। कोविड के केस दोबारा से बढऩे लगे हैं। इसको देखते हुए पब्लिक स्कूलों ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। अब स्कूल बच्चों के पेरेंट्स को लेटर व नोटिस के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। पेरेंट्स को कोविड के नियमों को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने के लिए नोटिस दिया जा रहा है।

मास्क नही तो एंट्री नही होगी
पब्लिक स्कूलों की तरफ से पेरेंट्स को भेजे जा रहे लैटर में लिखा गया है कि अगर बच्चा मास्क नहीं पहनेगा या पेरेंट्स नहीं पहेंगे तो एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, बच्चों के साथ छोटी हैंडवॉश व सैनिटाइजर की शीशी भेजना भी जरूरी है। ये बातें छात्रों के रुटीन में शामिल की गई हैं।

शेयरिंग नॉट एलाउड
पब्लिक स्कूलों ने पेरेंट्स को लिखकर दिया है कि वो बच्चों को उनकी बोतल में पानी लेकर भेजें व खाना घर से ही भेजें। इसके साथ ही अपने बच्चों को जानकारी दें कि स्कूल में शेयरिंग एलाउड नहीं है। उनकी पेंसिल, रबड़, कटर व स्केल आदि सब भेज दें। ताकि उनको किसी से मांगने की आवश्यकता न हो, बच्चों को शेयरिंग नहीं करने दी जाएगी।

दूरी पर होना है खड़ा
सोशल डिस्टेसिंग की बात भी लैटर में शामिल की गई है। स्कूलों में अगर कोई किसी से बात कर रहा है तो वो दूरी पर खड़ा होकर करे। खासतौर पर ध्यान रहे कि अगर किसी को हल्की सी कोई बीमारी है तो वो अपने टीचर्स से उस बात को जरूर बताए ताकि बाकी बच्चों की सुरक्षा की जा सके।

वैक्सीन की ले रहे जानकारी
स्कूल पेरेंट्स से वैक्सीन को लेकर भी जानकारी ले रहे हैं कि उन्होंने वैक्सीन लगवा ली या नहीं। बच्चों को भी वैक्सीन लग चुकी है या नहीं। अगर, नहीं तो जल्दी लगवा लें ताकि सभी की सुरक्षा हो सके। इसके बाद ही उसके कार्ड का फोटो स्टेट जमा करने को कहा जा रहा है।

क्या कहते हैं प्रिंसिपल
हमने पेरेंट्स को कई दिनों पहले भी जानकारी दी थी। लेटर भी भेज रहे हैं व लगातार नोटिस दे रहे हैं। जिसमें कोविड के नियमों के बारे में जानकारी दी है। नियमों को अपनाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं।
-एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

स्कूल द्वारा पेरेंट्स को विभिन्न बिंदू लिखकर भेजे गए हैं। जिनमें कहा गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले इन नियमों को अपनाया जाए।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल

पेरेंट्स को नोटिस दिया गया है। उनको लगातार अलर्ट किया जा रहा है। हमने तो सभी नियम लिखकर भेज दिए हैं जिनको अपनाना जरुरी है।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी

सभी पेरेंट्स व बच्चों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी। अपनी बोतल व लंच साथ लाएं। शेयरिंग एलाउड नहीं है। इसके लिए बकायदा डायरी में नोटिस भी लिखकर भेजे जा रहे हैं।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल