मेरठ ब्यूरो। भारत के पड़ोसी देशों में पोलियो के केस सामने आने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में पोलियो के खिलाफ एक बार फिर मुहिम शुरू की जा रही है। इसके तहत 28 मई से जनपद के करीब साढ़े पांच लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। शासन से आदेश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो ड्रॉप पिलाने को माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है।
पडोसी देशों से खतरा
गौरतलब है कि भारत में पोलियो वायरस का अंतिम मामला वर्ष 2011 में सामने आया था, लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बंाग्लादेश और अफगानिस्तान में पोलियो अभी खत्म नहीं हुआ है। इन देशों से भारत में लोगों का आने-जाने का सिलसिला पूरे साल जारी रहता है। ऐसे में संभावना है कि पोलिया भारत में आ सकता है। इसी संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है।
बच्चों को करेंगे चिन्हित
अभियान के तहत जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। 28 मई को दवा पीने से वंचित रहने पर माप अप राउंड शुरु किया जाएगा। इसमें ईंट भ_ों, निर्माण स्थल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रहने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप के लिए चिंहित किया गया है। इसके साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को ड्रॉप दी जाएगी।
14 सौ से अधिक बनेगी टीमें
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि इस अभियान के लिए स्वास्थ्य इकाइयों जिले में 1941 बूथों पर 1408 टीमें ड्राप पिलाने का काम करेंगी। इसके अलावा 77 मोबाइल टीमें भी गठित की गई हैं। जो जगह जगह पोलियो ड्रॉप के लिए बच्चों को चिंहित करेंगी। अभियान में 390 सुपरवाइजरों को लगाया जाएगा। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सहायता ली जाएगी।