मेरठ ब्यूरो। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छ वायु अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज में एमडी इन कम्युनिटी मोडिसन एसोसिएटेड प्रो। डॉ।नीलम गौतम ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अवेयर किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वायु लोगों के स्वास्थ्य और दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। हम स्वच्छ वायु कैसे रख सकते हैं इस विषय में सभी स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

स्वच्छ हवा बहुत जरूरी है

उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। अगर स्वच्छ हवा होगी तो वो हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी। हवा को साफ और गंदा करने में हमारी बहुत भूमिका है। हम वाहनों का अधिक से अधिक प्रयोग करते हैं, इसके साथ ही बाहर कूड़ा कचरा फेंकते हैं जिससे वायु को प्रदूषित करने में हमारा बड़ा रोल बनता है, ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा ताकि हवा की स्वच्छता बनी रहे।

स्टूडेंट्स को दिए टिप्स

इस अवसर पर स्टूडेंट्स से पर्यावरण संरक्षण के बारे में सवाल पूछे। इस पर छात्रों ने सवालों के बेहतरीन तरीके से जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि ईवी यानि इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग करके हम प्रदूषण को रोक सकते हैं। प्रत्येक बच्चों ने संतुष्टि पूर्ण उत्तर दिए।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की टीचर रीना अग्रवाल व दिव्याश्री का विशेष सहयोग रहा। प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने भी बच्चों को वायु प्रदूषण से बचने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रेरित किया और डॉ। नीलम गौतम का धन्यवाद किया।