मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में माइंडफुल मनी मैथ्स गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से क्लास चार तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस गतिविधि के द्वारा बच्चों को पैसों का महत्व बताया गया।

असली और नकली की पहचान
साथ ही एक्टिविटी में बच्चों को बताया गया कि वह नकली व असली नोट की पहचान कैसे करें। बच्चों को गुल्लक में पैसे सेव करने का तरीका भी बताया गया। इस गतिविधि में बच्चों के द्वारा दुकान लगाई गई तथा बच्चों ने उस दुकान से पैसे देकर खरीदारी की।

प्रतिभागियों की प्रशंसा की
प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने बच्चों को उत्साहित किया एवं प्रबंधक राहुल केसरवानी ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की। इस मौके पर सारिका सिंघल और शिल्पी का सहयोग रहा। गतिविधियों का आयोजन मैथ्स विभाग की ओर से चेतना झा, ईशा भारद्धाज, खुशी शर्मा के नेतृत्व में हुआ। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।