मेरठ (ब्यूरो)। दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार के नौनिहालों ने विश्व अर्थ डे मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रकृति की सैर की तथा पर्यावरण से संबंधित गंभीर समस्याओं को जाना। इसके बाद बच्चों ने इन समस्याओं को पोस्टर और बैनर बनाकर समाज को धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।
पौधरोपण के बारे में बताया
प्रिंसिपल नीना दुरेजा और कोर्डिनेटर ऋतु खन्ना ने अपने आसपास की स्वच्छता, वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण की जिम्मेदारी भविष्य के नौनिहालों को सौंपी तथा विभिन्न उपायों द्वारा धरा को प्रदूषण मुक्त कराने का आह्वान किया।
इनका रहा योगदान
इस अवसर पर डायरेक्टर एचएम राउत ने बच्चों को पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। मौके पर श्वेता सक्सेना का योगदान रहा।