मेरठ, (ब्यूरो)। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति प्रो। पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एन.एस। कालिया, सीओ डॉ.अरशद इकबाल, डॉ। दिव्यांश जोशी, डॉ। संजीत कुमार, डॉ। फरहा, डॉ। वसी अनवर आदि ने किया।
425 की सर्जरी हुई
इस दौरान नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एएस। ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यूपी के 60 से अधिक गांवों में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। विभिन्न शिविरों में लगभग 542 मरीजों का निशुल्क उपचार एवं दवाईयां बांटी गई। शिविरों में चिन्हित आँख, कान, नाक गले, जर्नल सर्जरी एवं हड्डियों से संबंधित 425 से अधिक मरीजों की सर्जरी अबतक कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि ह्नदय रोगियों, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवांस सुविधाएं विम्स में शुरू हो गयी है। अब मरीजों को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। यह समस्त सुविधाएं बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ। अरशद इकबाल, डॉ। शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।