जिले में दो केंद्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड, 1-1 लाख का मिला पुरस्कार
<जिले में दो केंद्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड, क्-क् लाख का मिला पुरस्कार
MeerutMeerut। कोरोना काल में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। सामुदायिक केंद्रों पर भी अब व्यवस्थाएं दुरूस्त होने लगी हैं। यही वजह है कि इन केंद्रों के हालात बदलने के बाद अब कायाकल्प अवार्ड में भी इनका नाम शामिल हो रहा है।
ख्क्भ् सीएचसी को पूरे प्रदेश में से चुना गया है कायाकल्प अवार्ड के लिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने जारी की सूची।
ख् सीएचसी मेरठ की शामिल हैं कायाकल्प अवार्ड हासिल करने वालों में।
सीएचसी हस्तिनापुर और सुरुरपुर ने बाजी मारी जिले की सभी सीएचसी के मुकाबले।
70.9 अंक मिले हस्तिनापुर सीएचसी को
8क्.8 अंक मिले सरूरपुर सीएचसी को
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ साफ-सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
क्-क् लाख रुपए मिलेंगे अवॉर्ड के तहत दोनों सीएचसी को
और सुधरेंगे हालात
सीएचसी हस्तिनापुर प्रभारी डॉ। अंकुर त्यागी ने बताया कि पुरस्कार की रकम का 7भ् प्रतिशत अस्पताल के नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एवं कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत अस्पताल की हालत सुधारने पर खर्च किया जाएगा। ऐसा सरकार का निर्देश है। इसके अंतर्गत, सुदृढ़ीकरण, रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किए जाने के लिए उपयोग किया जाएगा। शेष ख्भ् प्रतिशत धनराशि चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंसेटिव के रूप में दी जाएगी। इस राशि को नगद पुरस्कार, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग्स आदि पर खर्च किया जा सकता है।
उच्च स्तर की स्वच्छता, संक्रमण पर नियंत्रण और बेहतर चिकित्सा सुविधा के मूल्यांकन में खरे उतरने वालों को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। इसमें मरीजों की संतुष्टि का भी मूल्यांकन किया जाता है।
डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ