मेरठ ब्यूरो। 48वीं अंतर परियोजना/डिस्कॉम्स की कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। क्रीड़ा अधिकारी अलका तोमर ने एमडी चैत्रा वी को ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी भेंट की।

खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं

इसके बाद एमडी ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 48वीं अन्तर परियोजना/डिस्कॉम्स कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह बीते 25 और 26 फरवरी को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित थी। इसमें यूपी पॉवर सेक्टर की पश्चिमांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल एवं केस्को डिस्कॉम तथा ओबरा, अनपरा, हरदुआगंज आदि परियोजनाओं/डिस्कॉम्स ने प्रतिभाग किया था। इसमें पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर एसके पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधक), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त), जितेश ग्रोवर कम्पनी सचिव, राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ, ए के सिंह अधीक्षण अभियन्ता, सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मु0) बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, दिलमणी, मांगेराम, बालेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।