मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स के अनुसार फार्म भरते समय मंगलवार को सीसीएसयू की वेबसाइट में बहुत दिक्कतें आई। कभी वेबसाइट नहीं चली तो कभी फार्म भरते समय बीच में ही बंद होती रही। जिसके चलते कुछ स्टूडेंट्स फार्म ही नहीं भर पाए तो कुछ स्टूडेंट्स अपने फाम्र्स का वेरिफिकेशन नहीं कर पाए। स्टूडेंट्स के अनुसार अब उनको वेरिफिकेशन और मॉडिफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी को ऑप्शन देना होगा, ताकि वो अपने फार्म को चेक कर दोबारा से मिस्टेक हो तो ठीक कर ही ले। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि कुछ स्टूडेंटस के कॉल आए थे। वेबसाइट का सर्वर कि कुछ दिक्कत आई थी पर बाद में वो ठीक हो गई थी।
दो बजे ठीक हुई वेबसाइट
सीसीएसयू की वेबसाइट दोपहर दो बजे के बाद ठीक हो पाई। ऐसे में स्टूडेंट्स पूरे दिन परेशान रहे। बता दें कि शुक्रवार तक यूजी लेवल के लिए 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए 4 हजार 831 रजिस्टे्रशन हो चुके हैं।
मैने फार्म कई बार जमा करने की कोशिश की लेकिन वेबसाइट बहुत ही स्लो थी। इसके चलते फार्म सब्मिट भी हो गया और मुझे पता भी नहीं लगा।
नेहा
मेरे मोबाइल से फार्म भरा नहीं जा रहा था तो मैंने सोचा कि साइबर कैफे जाकर फार्म भर देता हूं। वहां जाकर पता चला कि सीसीएसयू की वेबसाइट में ही दिक्कत चल रही है।
सन्नी
वेबसाइट नहीं चल रही थी, इसकी कम्पलेन कॉल करके यूनिवर्सिटी के हेल्पलाइन नंबर पर की थी। दोपहर दो बजे के बाद वेबसाइट ठीक हो पाई।
शिखा
वेबसाइट में दिक्कत आ रही थी, फार्म तो जमा कर दिया है पर एक बार वेरिफिकेशन करना था। कुछ गलत तो नहीं भर गया। अब मॉडिफिकेशन करना पड़ेगा।
विशाल