- काउंसिलिंग में प्रमाणपत्रों को लेकर आ रही हैं कई तरह की समस्याएं
- ड्राफ्ट को लेकर भी हो रहे हैं अभ्यर्थी कंफ्यूज
Meerut- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिलिंग प्रक्रिया में पांचवें दिन अभ्यर्थियों को भले ही बहुत ही कम दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो। लेकिन सेंटरों पर आधे अधूरे कागजात लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करने वालों को जरूर परेशान कर दिया। काउंसिलिंग सेंटरों पर प्रमाण पत्रों की कंफ्यूजन व ड्राफ्ट की गड़बडि़यों के केस सामने आए। हालांकि तीन दिन का समय होने की वजह से ऐसे अभ्यर्थियों को अगले दिन सहीं डॉक्यूमेंट के साथ काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। लेकिन प्रमाणत्रों को लेकर काफी समस्याएं आ रही हैं।
पति नहीं पिता का चलेगा प्रमाण पत्र
काउंसिलिंग लेने वाली अधिकतर विवाहित महिला अभ्यर्थियों के साथ प्रमाणपत्रों को लेकर कंफ्यूजन होने की समस्याएं सामने आ रही हैं। विवाहित अभ्यर्थी महिलाएं अपने पति के जाति प्रमाण पत्र लेकर पहुंच रही हैं। जबकि रूलिंग के अनुसार विवाहित अभ्यर्थियों के लिए उनके पिता की जाति का प्रमाणपत्र ही चलेगा। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को अगले दिन सही प्रमाणपत्र के साथ बुलाया जा रहा है।
वित्त अधिकारी के नाम से बनेगा ड्राफ्ट
काउंसिलंग लेटर में साफ लिखा हुआ है कि उन्हें वित्त अधिकारी लखनऊ के नाम से ड्राफ्ट बनवाना है। लेकिन अधिकतर अभ्यर्थी वित्त नियंत्रण अधिकारी के नाम पर ड्राफ्ट लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के ड्राफ्ट भी वापस लौटाए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें अगले दिन सही ड्राफ्ट लेकर आने के लिए बोला गया है।
मूल प्रमाण पत्र नहीं आ रहे
काफी अभ्यर्थी ऐसे हैं जो मूल प्रमाण पत्र लेकर नहीं आ रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को बोला गया है कि वो अगले दिन मूल प्रमाण पत्र लेकर आए। इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों को भी बोला गया कि वो अपने मूल प्रमाण पत्रों को साथ लेकर आए अन्यथा काउंसिलिंग नहीं हो पाएगी।
इतने पहुंचे काउंसिलिंग के लिए
आईआईएमटी
479 अभ्यर्थियों में से 253 अभ्यर्थियों ने ही काउंटर साइन कराए हैं। इनमें से केवल 253 ने ही काउंसिलिंग ली है।
विद्या कॉलेज
530 अभ्यर्थियों में से केवल 240 ने ही काउंसिलिंग कराई है।
एमआईईटी
497 में से 267 ने काउंसिलिंग कराई है।