मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे गर्ल्स पीजी कॉलेज में जल संरक्षण के मुददे पर आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ व जल संरक्षण समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूजल सप्ताह के अंतर्गत समापन समारोह में एक्सपर्ट ने विचार रखे। जल संरक्षण पर पानी पंचायत भी की गई। प्रिंसिपल प्रो। डॉ। अंजू सिंह ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्राओं को भू जल संरक्षण के तरीके बताए।

जल है तो जीवन है
वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि जल है तो हमारा जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं हो सकती है। उन्होंने सभी को पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कविताओं से दिया संदेश
इसके बाद सारथी संस्था से दीपांशु ने जल संरक्षण विषय पर कविता के माध्यम से जागरूक किया और छात्राओं को भूजल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन जल संरक्षण समिति प्रभारी प्रो। लता कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पूनम भंडारी ने किया।

सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई
इस आयोजन में रेंजर्स प्रभारी प्रो। अनुजा गर्ग, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो। स्वर्णलता कदम, इकाई-प्रथम, डॉ। पूनम भंडारी, इकाई-द्वितीय, बीएड संकाय से डॉ। शालिनी सिंह, सहित प्रो। अनीता गोस्वामी, प्रो। मोनिका चौधरी, प्रो। गीता चौधरी, मनीषा भूषण आदि ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यशाला में नगर निगम से भी सहयोगी उपस्थित रहे।आयोजन में 50 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की।आयोजन में शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया। अभियान के तहत प्रो। अंजू सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य और नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा, जनपद-मेरठ ने उपस्थित छात्राओं और प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।