केस 1
स्नेहा ने बताया कि यूनिवर्सिटी से बीएड किया था। साल 2022 में रिजल्ट तो आ गया, लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है। अब यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रही हूं।

केस- 2
बीसीए की छात्रा पूर्ति अग्रवाल ने बताया कि 2022 में रिजल्ट आ गया था लेकिन अभी तक कॉलेज में डिग्री नहीं पहुंची है। सीसीएसयू के चक्कर काटने पड़ रहे हैैं।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू से संबद्धित कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अभी तक बीते वर्ष की मार्कशीट और डिग्री नहीं मिली है। जबकि रिजल्ट आने के 15 दिन बाद कॉलेजों में मार्कशीट और एक माह के भीतर डिग्री पहुंच जाने का नियम बना हुआ है। मगर नियम के विपरीत स्टूडेंट््स लगातार यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैैं। आंकड़े पर गौर करें तो करीब दो हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैैं, जिन्हें एक साल बाद भी मार्कशीट और डिग्री नहीं मिल पाई है।

आ रहीं लगातार शिकायतें
दरअसल, सीसीएसयू से संबद्धित कॉलेजों में बीएड, बीसीए, बीबीए और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की कोर्स की मार्कशीट न मिलने से छात्र परेशान हो रहे हैं। कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी छात्रों को नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में अभी तक रजिस्ट्रार कार्यालय पर 2032 शिकायतें आ चुकी हैं।

बीएड की भी डिग्री नहीं
वहीं, बीएड के भी 5023 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनकी डिग्री अभी तक संबद्धित कॉलेजों में नहीं पहुंची है। जबकि यह छात्र डी।लिट और एमएड आदि करना चाह रहे हैं। वहीं बीसीए के 952 स्टूडेंट्स की डिग्री व मार्कशीट अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई हैं।

प्रिंट आउट का सहारा
मार्कशीट की हार्ड कॉपी न मिलने के कारण स्टूडेंट्स सीसीएसयू की वेबसाइट पर मौजूद मार्कशीट का प्रिंट आउट का सहारा ले रहे हैैं। इससे उन्हें अगली क्लास में एडमिशन तो मिल गया लेकिन डिग्री और मार्कशीट कब मिलेगी ये पता नहीं।

मार्कशीट और डिग्रियां कुछ कॉलेजों में भेजी जा चुकी हैं। कुछ कॉलेजों की मार्कशीट तैयार हो चुकी हैं। अगले सप्ताह तक सभी को मार्कशीट और डिग्रियां मिल जाएंगी।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी सीसीएसयू